उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर एक नया ऐप बनवाने जा रहा है. इसके जरिए श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन और भस्म आरती दर्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसी के साथ मंदिर में प्रवेश करने के लिए मेट्रो ट्रेन के स्टेशन की तर्ज पर सिस्टम भी होगा. एंट्री गेट पर बार कोड दिखाते ही बैरियर खुलेगा और श्रद्धालु मंदिर में जा पाएंगे.
मिनिमम चार्ज में श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा
महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होना पड़े. इसलिए शीघ्र दर्शन और भस्म आरती में व्यवस्था बनाने के लिए खास तैयारी की जा रही है. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति एक ऐप तैयार करवा रही है. जल्दी ही इसे लॉन्च किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस ऐप के जरिए पता चल पाएगा कि किस क्षेत्र में कौन सी पार्किंग खाली है. मिनिमम चार्ज में पार्किंग श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो सकेगी.
ALSO READ: |