पन्ना: जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्हा में कुदवा से बनी रोटी खाना दो परिवारों के लिए भारी पड़ गया. इन परिवारों के कुल 9 लोग, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, गंभीर रूप से बीमार हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती कराया गया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
कुदवा का आटा खाने से दो परिवार के सदस्य बीमार
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार, कुशवाहा परिवार ने कुदवा का आटा पिसवाया था. पड़ोसी विश्वकर्मा परिवार ने कुशवाहा परिवार से आटा मांगा और दोनों परिवारों ने उस आटे से रोटी बनाकर खाई. रोटी खाने के बाद सभी को उल्टी, चक्कर और दस्त की शिकायत होने लगी. बीमारों में कुशवाहा परिवार के 7 और विश्वकर्मा परिवार के 2 लोग शामिल हैं. इनमें दो बच्चे, एक महिला और एक बुजुर्ग भी हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
- 'रबड़ी' ने पहुंचा दिया अस्पताल, शादी का खाना खाकर मेहमानों का हुआ बुरा हाल
- शादी-पार्टी में खाना बनाने और बनवाने वाले हो जाएं सावधान, जारी की गई नई एडवाइजरी
दूषित हो सकता है कुदवा का आटा
जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि 'कुदवा का आटा दूषित हो सकता है. सभी मरीजों का उपचार जारी है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. फिलहाल प्रशासन ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. डॉक्टरों का कहना है कि कुदवा का आटा दूषित हो सकता है. इसके चलते स्थानीय लोगों को कुदवा या अन्य पारंपरिक अनाजों का उपयोग करने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी गई है.