मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल में गोविंदा के लिए महामृत्युंजय जाप, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना - Mahamritunjaya for Govinda - MAHAMRITUNJAYA FOR GOVINDA

फिल्म अभिनेता गोविंदा को गोली लगने के बाद महाकाल मंदिर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. उज्जैन महाकाल मंदिर में गोविंदा के लिए महामृत्यंजय जाप का आयोजन किया गया, जिसमें 51 पंडितों ने 2 घंटे तक मंत्र का जाप किया. बता दें कि मंगलवार को रिवॉल्वर साफ करने के दौरान गोविंदा के पैर में गोली लगी थी.

CHANTING IN MAHAKALESHWAR FOR GOVINDA
गोविंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए महामृत्युंजय जाप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 12:21 PM IST

उज्जैन: फिल्म अभिनेता गोविंदा को गोली लगने की सूचना मिलते ही उनके फैंस और शुभचिंतक उनकी सलामती की दुआएं करने लगे. इसी बीच उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भी गोविंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए विशेष पूजन का आयोजित किया गया. मंदिर के पुजारी रमण गुरु त्रिवेदी के आचार्यत्व में दोपहर 12 बजे से 51 पंडितों द्वारा 2 घंटे तक महामृत्युंजय जाप किया गया.

महाकाल में गोविंदा के लिए महामृत्युंजय जाप (ETV Bharat)

रिवॉल्वर साफ करने के दौरान लगी गोली

इस घटना के बारे में बताया गया कि मंगलवार को रिवॉल्वर साफ करने के दौरान मिस फायर हुई थी, जिससे गोविंदा के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदीने कहा, " घटना के बाद अपने पिता गोविंदा की स्थिति को लेकर उनकी बेटी टीना काफी चिंतित थीं. उन्होंने अपने पिता की कुशलता के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करने की इच्छा जताई थी."

ये भी पढ़ें:

गोली लगने के बाद दर्दभरी आवाज में गोविंदा का आया पहला बयान, बोले- हां बुलेट लगी थी पर वो...

ममिया ससुर गोविंदा से मिलने अस्पताल दौड़ीं कश्मीरा शाह, CM एकनाथ शिंदे ने फोन पर लिया एक्टर का हाल चाल

पुजारियों ने जल्द ठीक होने की कामना की

पुजारी रमण त्रिवेदी ने कहा कि " गोविंदा भगवान महाकाल के प्रति विशेष श्रद्धा रखते हैं. 1986 से लगातार मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं. वह अपने परिवार के साथ भी कई बार महाकाल मंदिर की यात्रा कर चुके हैं. उनकी इस भक्ति के कारण महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने पूरे मनोयोग से उनके स्वास्थ्य के लिए यह विशेष अनुष्ठान आयोजित किया और कामना किया कि जल्द से जल्द ठीक होकर वे महाकाल के दर्शन करने पहुंचेंगे."

Last Updated : Oct 2, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details