उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने भगवान महाकालेश्वर के शिखर दर्शन के लिए बनाए गए परिसर और महाराजवाड़ा से मंदिर तक जोड़े जाने वाली टनल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. वहीं, निर्माण कार्य को दी गई समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
नंदी हॉल में लगेगा मार्बल
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह गुरुवार को मंदिर प्रशासक, सहायक प्रशासक, यूडीए सीईओ, नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि नंदी हॉल में मार्बल प्रस्तावित है, यहां मार्बल लगाए जाएंगे. वहीं, बारिश के मौसम में पानी मंदिर तक पहुंचे उससे पहले अलर्ट हो इसके लिए सेंसर लगाने के निर्देश दिए हैं जिससे मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में पानी जमा न हो सके. वहीं, अलग से गार्ड की ड्यूटी लगाने का भी निर्देश दिया जिससे पानी जल्द निकलवाया जा सके.
ये भी पढ़ें: |