उज्जैन:देश के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बड़ी से बड़ी हस्तियों से लेकर आम जनता बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में अक्सर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ ठगी और अवैध वसूली की कई खबरें आती है. जल्दी दर्शन कराने के नाम पर कई पंडे आम जनता से दोगुना पैसे लेकर फर्जी रसीद बना देते हैं. इस मामले में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है.
मंदिर कर्मचारियों के खाते से लाखों का ट्रांजैक्शन
उज्जैन प्रशासन को महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं के साथ ठगी की शिकायतें मिल रही थी. जहां ज्यादा पैसे लेकर लोगों को दर्शन कराने की बात कही जा रही थी. इस मामले में गुरुवार को ही महाकाल मंदिर के पुरोहित और कर्मचारियों को पकड़ा गया था. कलेक्टर लगातार इस मामले में जांच कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले में महाकाल मंदिर के कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौक से पूछताछ की गई.