मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग, महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के खातों ने खोली पोल - UJJAIN MAHAKAL TEMPLE

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कलेक्टर मंदिर कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं.

UJJAIN MAHAKAL TEMPLE
उज्जैन पुलिस को मिला अहम सुराग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 4:20 PM IST

उज्जैन:देश के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बड़ी से बड़ी हस्तियों से लेकर आम जनता बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में अक्सर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ ठगी और अवैध वसूली की कई खबरें आती है. जल्दी दर्शन कराने के नाम पर कई पंडे आम जनता से दोगुना पैसे लेकर फर्जी रसीद बना देते हैं. इस मामले में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है.

मंदिर कर्मचारियों के खाते से लाखों का ट्रांजैक्शन

उज्जैन प्रशासन को महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं के साथ ठगी की शिकायतें मिल रही थी. जहां ज्यादा पैसे लेकर लोगों को दर्शन कराने की बात कही जा रही थी. इस मामले में गुरुवार को ही महाकाल मंदिर के पुरोहित और कर्मचारियों को पकड़ा गया था. कलेक्टर लगातार इस मामले में जांच कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले में महाकाल मंदिर के कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौक से पूछताछ की गई.

1 (1)

इनके अकाउंट, गूगल पे और फोन पे ट्रांजेक्शन की जांच में लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है.

महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के खातों ने खोली पोल (ETV Bharat)

दोषी पाए जाने पर कर्मचारी होंगे निलंबित

फिलहाल, अभी भी जांच जारी है और संभवतः शाम तक एफआईआर दर्ज हो सकती है. जिसमें उज्जैन पुलिस की साइबर सेल की टीम और महाकाल थाना पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. वहीं दोनों से देर रात तक पूछताछ की गई. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं के साथ पैसे लेकर दर्शन करने के मामले सामने आ रहे थे. इस पर पुलिस ने दो कर्मचारियों से पूछताछ की. ट्रांजैक्शन की जांच में लाखों रुपए का लेनदेन सामने आया है. दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें मंदिर से निलंबित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details