उज्जैन/मंदसौर: महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. जिससे मंदिर को भारी आय हुई है. 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 के बीच महाकालेश्वर मंदिर ने कुल 15 करोड़ 64 लाख 53 हजार 137 रुपये की आय दर्ज की है. यह जानकारी मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दी है. भारी संख्या में भक्तगण भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे.
महाकाल लोक निर्माण के बाद से मंदिर की आय में वृद्धि
महाकाल मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार, महाकाल लोक निर्माण के बाद से मंदिर की आय में लगातार वृद्धि हो रही है. श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिससे मंदिर को होने वाली आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. इस साल सावन के महीने में महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद की बिक्री से 7 करोड़ 8 लाख 82 हजार रुपये की आय हुई है, जो कुल आय का बड़ा हिस्सा है.
इन संसाधनों से मंदिर को प्राप्त हुई राशि
इसके अलावा विशेष दर्शन से 4 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपये, जबकि काउंटर से 26 लाख 928 हजार 66 रुपये की आय हुई. उज्जैन दर्शन बस सेवा से 77 हजार 142 रुपये और सवारी से 5 हजार 505 रुपये की आय प्राप्त हुई है. पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला से 3 लाख 95 हजार रुपये की आय हुई, जबकि अन्य दर्शन व्यवस्थाओं से 19 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हुई है.
मंदिर की व्यवस्थाओं को किया जा रहा बेहतर
वहीं, अन्न क्षेत्र में 10 लाख 21 हजार रुपये का डोनेशन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही ऑनलाइन और गर्भगृह की पेटियों से कुल 30 लाख 90 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ. जबकि अन्य पेटियों में 2 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई है. उज्जैन महाकाल मंदिर समिति ने भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में भक्तों की संख्या और भी बढ़ेगी.
सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे पशुपतिनाथ मंदिर
अगर बात की जाए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा वाले मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की, तो यहां भी सावन के महीने में श्रद्धालु ने बढ़चढ़ कर आए और दान किया. जिससे दान की राशि में तेजी से बढ़ोतरी हुई. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के महीने में इस साल यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु विशाल प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे और मंदिर में रखे दान पात्रों में लाखों का चढ़ावा भेंट किया. यहां एक महीने के भीतर ही चढ़ावे की रकम इस बार 30 लाख रुपए पार हो गई है.