उज्जैन:बाबा महाकाल की नगरी धार्मिक और तांत्रिक परंपराओं के लिए भी जानी जाती है. झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों से पहले उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विजय अनुष्ठान आयोजित किया गया. यह अनुष्ठान बीजेपी के उम्मीदवार ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कराया.
मंत्रोच्चार के साथ विजय अनुष्ठान
मां बगलामुखी मंदिर में शत्रु नाश और विजय प्राप्ति के लिए विशेष अनुष्ठान होते हैं. शुक्रवार रात हुए इस अनुष्ठान में मिर्ची, पीली सरसों, काली राई, सफेद तिल, काली तिल और अन्य हवन सामग्रियों का उपयोग कर हवन किया गया. इसके बाद बटुक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया गया. यह परंपरा पहले भी कई चुनावों, विशेषकर लोकसभा चुनाव के दौरान देखी गई है.
चुनाव परिणाम से पहले तंत्र-मंत्र का सहारा! (ETV Bharat) 'जीत के लिए करते हैं मां से प्रार्थना'
मां बगलामुखी मंदिर के प्रमुख महंत जोगी रामनाथ महाराज ने बताया कि "मां बगलामुखी का यह धाम शत्रु नाश और विजय के लिए प्रसिद्ध है. यहां चुनाव के समय विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं. मां बगलामुखी ने स्वयं विजय दिलाने के लिए अवतार लिया था और यही वजह है कि श्रद्धालु यहां आकर अनुष्ठान करवाते हैं. हर पार्टी के नेता अपनी जीत के लिए मां से प्रार्थना करते हैं. यह परंपरा आदि-अनादि काल से चली आ रही है. इस बार भी बीजेपी के कई उम्मीदवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अनुष्ठान करवाया है. उम्मीदवार का नाम गोपनीय रखा जाता है. परिणामों को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था यहां चरम पर है."
मनोकामना होती है पूरी
मां बगलामुखी का यह सिद्ध धाम देशभर के नेताओं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है. यहां चुनावी अनुष्ठान के अलावा शत्रु नाश, विजय प्राप्ति, और अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी हवन और पूजन होते हैं.