उज्जैन।शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के निनोरा टोल प्लाजा के पास बुधवार देर रात यथार्थ पेट्रोल पंप से देवेश शर्मा अपने भांजे के साथ आ रहे थे. रात्रि 2:40 पर दोनों घर की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार ने पीछे से आकर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने चाकू अड़ाकर 45 हजार रुपए लूट लिए. फरियादी ने पुलिस को सूचित किया. फरियादी के साथ ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पीछा करने का सीसीटीवी सामने आया है.
पुलिस को पीछे आता देख बैरियर तोड़कर भागे बदमाश
वारदात होने के तुरंत बाद फरियादी ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी और बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. फरियादी ने बदमाशों की कार रोकने के लिए पीछे से टक्कर मारने का प्रयास किया. फरियादी देवेश शर्मा द्वारा मोबाइल चालू रहने से पुलिस को लोकेशन पता चलती गई. पुलिस वाहन भी बदमाशो के पीछे दौड़े. करीब आधा घंटे तक पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने इंदौर टोल नाके का बैरियर भी तोड़ दिया. आगे चलकर बदमाशों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान 3 बदमाश फरार हो गए लेकिन एक बदमाश गिरफ्त में आ गया.