उज्जैन।राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने दावा किया "मध्यप्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस 13 सीटें तक जीतने जा रही है. बीजेपी तो हवा बनाने में माहिर है. वे तो 400 पार का नारा दे रहे हैं. जबकि 400 क्या, बहुमत भी बीजेपी को इस बार नहीं मिलने वाला." कमलनाथ ने कहा कि 10 साल की मोदी सरकार ने किया क्या है, इस बात को केवल कांग्रेस नहीं बल्कि आम व्यक्ति भी बोल रहा है."
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 20 नाम घोषित होंगे
कमलनाथ ने फिर साफ किया कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा "इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की लिस्ट आने की संभावना है. पहली सूची में कम से कम 15 से 20 नाम अनाउंस होंगे." पीएम मोदी के परिवारवाद वाले नारे पर कमलनाथ ने कहा "नारे देना बहुत आसान है. लेकिन जनता पर इसका क्या असर पड़ता है. नारों से भटकते हुए नौजवान को रोजगार नहीं मिलता. लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी." बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि ये बातें मीडिया ने मनगढ़ंत तरीके से प्लांट की.
ALSO READ |