मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेद्दा में IPL ऑक्शन और महाकाल भस्म आरती में अक्षर पटेल, 2 क्रिकेटर्स संग मांगा आशीर्वाद - INDIAN CRICKETERS IN MAHAKAL TEMPLE

सउदी अरब के जेद्दा में चल रहा IPL का ऑक्शन, इधर भारत के 3 क्रिकेटर्स उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद ले रहे. अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, नंदी के कान में फूंक कर मांग रहे मनोकामना.

INDIAN CRICKETERS IN MAHAKALESHWAR
रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 4:40 PM IST

उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में क्रिकेटर, बॉलीवुड के सितारे और राजनीति से जुड़े हुए लोग आए दिन पहुंचते रहते हैं. इसी तरह एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और अभिषेक देसाई मंगलवार को महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां वे भस्म आरती में शामिल हुए.

क्रिकेटरों ने लिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद

मंगलवार तड़के 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचकर खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की. तीनों क्रिकेटरों ने भगवान को दूध भी अर्पित किया. भस्म आरती के दौरान खिलाड़ियों ने ध्यान और पूजा में समय बिताया. गौरतलब है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लेने के लिए इंदौर आए कई क्रिकेटर भी आरती में सम्मिलित हुए. अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने मंदिर की देहरी पर पूजा-अभिषेक कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की. आरती के बाद सभी खिलाड़ियों ने नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कीं.

महाकाल की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर (ETV Bharat)

रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने की पूजा

इस दौरान अक्षर पटेल ने बताया, " मैं हर साल बाबा महाकाल के बुलावे पर यहां आता हूं. मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा, बाबा खुद जो उचित समझते हैं, वह मुझे देते हैं." वहीं, दूसरी बार महाकाल के दर्शन कर पहुंचे रवि बिश्नोई ने कहा, " महादेव की कृपा मुझ पर बनी रहे. यहां आकर एक अलग ही अनुभूति होती है." इस दौरान महाकाल मंदिर समिति ने तीनों खिलाड़ियों का स्वागत किया. इनसे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने परिवार सहित दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया था.

क्रिकेटरों ने लिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद (ETV Bharat)
Last Updated : Nov 26, 2024, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details