मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर, जमीं से लेकर आसमां तक हुआ सतरंगी, ढोल-नगाड़ों पर झूमे शहरवासी - ujjain holi rangpanchami - UJJAIN HOLI RANGPANCHAMI

रंगपंचमी पर उज्जैन में अलग ही नजारा दिखा. शहर में निकली गेर में रंगों की बरसात हुई. जमीं से लेकर आसमां तक गुलाल व रंग ही रंग उड़ा. हर कोई मस्ती में मस्त दिखा. गेर में ढोल-नगाड़ों व बैंड की धुन पर शहरवासी जमकर थिरके.

ujjain holi rangpanchami
उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर में जमीं से लेकर आसमां सतरंगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 2:01 PM IST

उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर में जमीं से लेकर आसमां सतरंगी

उज्जैन।बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रंगपंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. नगर निगम द्वारा गेर निकाली गई. महाकाल मंदिर से लेकर गोपाल मंदिर तक नगर गेर का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में शहरवासी सम्मिलित हुए. नगर निगम के फायर फायटर द्वारा रंगों की बौछार लोगों पर हुई. शहर के देवास गेट पर भी बड़ा आयोजन रखा गया. यहां रंगों की खास व्यवस्था रखी गई. इसमें लोग झूमकर होली खेलते रहे.

गेर में बच्चों से लेकर महिलाएं व बुजुर्ग हुए शामिल

उज्जैन में इंदौर की तर्ज पर गेर निकाली गई. उज्जैन में भी नगर निगम द्वारा नगर गेर का आयोजन किया जाता है. इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित होते हैं. महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग लेती हैं. शहर के पूरे रास्ते में लोग एक-दूसरे पर रंग व गुलाल की बारिश करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखते ही बनता है. शनिवार सुबह से गेर के लिए मोहल्लों से टोलियां निकलने लगी, जो महाकाल मंदिर से लेकर गोपाल मंदिर शामिल होती रहीं. इस दौरान पूरा बाजार बंद रखा गया.

ALSO READ:

इंदौर की 'गेर', रंगों से ढंक जाएगा पूरा आसमान, क्‍या इस बार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मिलेगी जगह?

इंदौर में रंगपंचमी पर गेर की निगरानी ड्रोन व CCTV से, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्ती

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने शहर के सभी क्षेत्रों में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए. पुलिस ने एक दिन पहले ही लोगों को सलाह दे दी थी कि हुड़ंदग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. त्योहार को हंसी-खुशी मनाओ. साथ ही पुलिस ने सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में गेर में शामिल न हो. कोई भी काम ऐसा न करें, जिससे किसी को दिक्कत हो. इसके साथ ही कोई अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details