उज्जैन।बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रंगपंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. नगर निगम द्वारा गेर निकाली गई. महाकाल मंदिर से लेकर गोपाल मंदिर तक नगर गेर का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में शहरवासी सम्मिलित हुए. नगर निगम के फायर फायटर द्वारा रंगों की बौछार लोगों पर हुई. शहर के देवास गेट पर भी बड़ा आयोजन रखा गया. यहां रंगों की खास व्यवस्था रखी गई. इसमें लोग झूमकर होली खेलते रहे.
गेर में बच्चों से लेकर महिलाएं व बुजुर्ग हुए शामिल
उज्जैन में इंदौर की तर्ज पर गेर निकाली गई. उज्जैन में भी नगर निगम द्वारा नगर गेर का आयोजन किया जाता है. इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित होते हैं. महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग लेती हैं. शहर के पूरे रास्ते में लोग एक-दूसरे पर रंग व गुलाल की बारिश करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखते ही बनता है. शनिवार सुबह से गेर के लिए मोहल्लों से टोलियां निकलने लगी, जो महाकाल मंदिर से लेकर गोपाल मंदिर शामिल होती रहीं. इस दौरान पूरा बाजार बंद रखा गया.
ALSO READ: |