उज्जैन: उज्जैन के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आदिवासी बालक हॉस्टल में एक महिला कर्मचारी के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. महिला होस्टल में खाना बनाने का काम करती है. सोमवार सुबह 10 बजे खना बनाते समय कुकर फटने से महिला बुरी तरह झुलस गई. जिससे उसके सिर, पीठ और छाती पर गंभीर जलन हो गई. परंतु होस्टल की वार्डन सुभद्रा अग्रवाल ने उसे इलाज के लिए भेजने की बजाय पूरा दिन काम करने को मजबूर किया और शाम 7 बजे घर जाने दिया. अगर समय रहते पीड़िता को हॉस्पिटल पहुंचा देते तो उसे समय पर उपचार मिला जाता.
कुकर फटने से झुलसी महिला, नहीं मिला वक्त पर इलाज
जानकारी के मुताबिक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आदिवासी बालक हॉस्टल में खाना बनाते वक्त झलसने के बावजूद महिला से पूरे दिन काम करवाया गया. हॉस्टल से शाम 7 बजे महिला घर के लिए निकली, इसी दौरान वह बेहोश हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनके पति जितेंद्र को सूचित किया. जितेंद्र ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है.
Also Read: |