उज्जैन: धार्मिक नगरी में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर घर में भगवान गणेश की स्थापना हो रही है. शहर के चौक चौराहों पर पंडालों का निर्माण कर गणपति बप्पा की विशालकाल प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. 9 दिनों तक भगवान गणेश की विशेष आराधना की जाएगी. शहर के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित 2700 साल पुराने सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.
भगवान गणेश का किया गया अभिषेक
उज्जैन के महाकाल मंदिर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने जानकारी दी कि भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक किया गया. सवा लाख मोदकों का भोग लगाया गया. इस अवसर पर महंत विनीत गिरी जी महाराज ने भगवान की आरती की. प्रसाद के रूप में भक्तों को मोदक वितरित किए गए.
2700 साल पुरानी है प्रतिमा
उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में स्थित भगवान सिद्धिविनायक जी के संदर्भ में वाकणकर जी ने जो शोध किया था, उसमें लिखा प्रमाणित है कि करीब 2700 वर्ष पुरानी प्रतिमा है. यह प्रतिमा राजा भृर्तहरि द्वारा स्थापित की गई थी. प्राचीन समय में यहां पर महाकाल वन हुआ करता था. यहां पर अस्तबल भी था. महाकाल दर्शन के पहले सर्वप्रथम श्री गणेश के दर्शन होते थे. यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.