मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संतों को ठगने वाली पूर्व महामंलेश्वर मंदाकिनी गिरफ्तार, अब खुलेंगे सारे काले चिट्ठे - Ujjain woman sant Mandakini arrest - UJJAIN WOMAN SANT MANDAKINI ARREST

उज्जैन के निरंजन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी को पुलिस ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया. मंदाकिनी पर संतों से मंडलेश्वर बनाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप हैं.

Ujjain Former Mahamanleshwar Mandakini arrest
उज्जैन के निरंजन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 1:53 PM IST

अखाड़ा परिषद के संतों को ठगने वाली पूर्व महामंलेश्वर मंदाकिनी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

उज्जैन।निरंजनी अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी के काले चिट्ठे अब खुलने वाले हैं. महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर मंदाकिनी संतों से मोटी रकम वसूलती थीं. निरंजनी अखाड़े के संत सुरेश्वरानंद पुरी महाराज ने 6 मई को उज्जैन के चिमनगंज थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. जैसे ही इस घटना की जानकारी मंदाकिनी को लगी तो उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ठगी के मामले खुलने के बाद एक्शन

मामला सामने आने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने मंदाकिनी को अखाड़ा परिषद से निष्कासित कर दिया. इसके बाद जयपुर के महामंडलेश्वर ने मंदाकिनी पर 8 लाख 90 हजार वसूलने का आरोप लगाया. उन्होंने भी महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई. मंदाकनी द्वारा अखाड़े के ही संतों को ठगा जा रहा था. निरंजनी अखाड़े के संत सुरेश्वरानंद पुरी महाराज से 7 लाख 50 हजार लिए. उन्हें महामंडलेश्वर बनाने का झांसा मंदाकिनी ने दिया था. जब महामंडलेश्वर नहीं बना सकी तो संत ने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद संत ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी.

ALSO READ:

उज्जैन में पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी के कारनामों से संत समाज भौंचक्का, ठगी की एक और FIR दर्ज

उज्जैन में साधु-संतों का हाईवोल्टेज ड्रामा, ठगी की FIR दर्ज होते ही महिला महामंडलेश्वर ने किया सुसाइड का प्रयास

जयपुर के महामंडलेश्वर ने भी कराई एफआईआर

एक मामला खुलने के बाद मंदाकिनी के खिलाफ शिकायत अखाड़ा परिषद को मिलने लगी. जयपुर के महामंडलेश्वर द्वारा भी 8 लाख 90 हजार की शिकायत महाकाल थाने में की गई. जयपुर की एक कंपनी द्वारा ममता जोशी पर गंभीर आरोप लगाए गए. कंपनी ने मंदाकिनी पर 2 लाख का पेमेंट बकाया बताया है. उज्जैन एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया "मंदाकिनी पर दो अलग-अलग थाने में एफआइआर दर्ज हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होते है चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details