उज्जैन।शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में कार रिपेयरिंग, कार डेंटिंग, फेब्रिकेशन की दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की घटना सोमवार सुबह 4:45 के आसपास की है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दुकानों में रखा सामान जल गया. आग क्यों और कैसे लगी, इसका कारण साफ नहीं हो सका.
कब्रिस्तान के पास कार रिपेयरिंग की दर्जनभर दुकानें
नीलगंगा में कब्रिस्तान के पास कार रिपेयरिंग की एक दर्जन से अधिक दुकानें हैं. इसमें ही टायर, फेब्रिकेशन और डेंटिग की दुकान में अचानक आग लगाई. सुबह के वक्त लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. नीलगंगा थाना पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड अमले को जानकारी दी. फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दुकानदारों का कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सारा सामान खाक हो गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |