मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBI अधिकरी बता व्यापारी से ऐंठे 2 करोड़ रु, उज्जैन पुलिस का 'जामताड़ा' स्टाइल फ्रॉड पर क्रैक डाउन - Ujjain Businessman cheated of 2 cr - UJJAIN BUSINESSMAN CHEATED OF 2 CR

उज्जैन पुलिस ने 15 दिन पहले एक व्यापारी से की गई 2 करोड़ की ठगी मामले में यूपी और बिहार से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी की रकम बरामद नहीं हुई है. आरोपियों ने व्यापारी को सीबीआई के नाम से डराकर ठगी की थी. वहीं पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

UJJAIN BUSINESSMAN CHEATED OF 2 CR
सीबीआई का डर दिखाकर व्यापारी से ठगे 2 करोड़

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:22 AM IST

सीबीआई का डर दिखाकर व्यापारी से ठगे 2 करोड़

उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा किया है. दरअसल, 15 दिन पहले उज्जैन के एक व्यापारी से सीबीआई के नाम से यूपी और बिहार के गिरोह ने दो करोड़ रुपए ठग लिए थे. ठगी का एहसास होने पर फरियादी ने इसकी शिकायत माधवनगर थाना पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन ठगी की राशि जब्त नहीं हो सकी है. इस मामले का मंगलवार शाम एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा किया है.

व्यापारी को भेजे गर्वमेंट ऑफ इंडिया के फर्जी कागजात

दरअसल, 8 अप्रैल को शहर के व्यवसायी को व्हाट्सएप पर काल आया कि जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल द्वारा किए फ्रॉड का रुपया उनके बैंक खाते में आया है. जिसका सीबीआई इनवेस्टिगेशन कर रही है. ठगों ने बिहार स्थित नालंदा की पंजाब नेशनल बैंक शाखा का एक अकाउंट नंबर देकर कहा कि अगर इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, तो डेढ़ करोड़ रुपए जमा कर दें. उनके खाते में ट्रांजेक्शन नहीं मिलने पर राशि वापस उनके अकाउंट में आ जाएगी. ठगों ने व्यापारी को विश्वास दिलाने के लिए व्हाट्सएप पर गर्वमेंट ऑफ इंडिया के विभिन्न विभागों के फर्जी लेटर पर दिया गया अरेस्ट ऑर्डर, गोपनीय समझौते की सहमति का एग्रीमेंट व सीबीआई अधिकारी के हस्ताक्षरित पत्र भी भेज दिए.

यूपी और बिहार से गिरफ्तार किए गए आरोपी

वहीं गिरफ्तारी के डर से फरियादी ने पहले डेढ़ करोड़ और दो दिन बाद फिर मांगने पर 50 लाख आरटीजीएस कर दिए. लेकिन दो दिन बाद ठगी का एहसास होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो ठगी करने वाले गिरोह की करतूत सामने आ गई. इसके बाद उज्जैन पुलिस ने बिहार के नालंदा और यूपी के मैनपुरी से मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, शाहनवाज आलम, अनिल यादव और शरद पांडे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनसे 10 मोबाइल जब्त कर लिए, लेकिन ठगी गई राशि नहीं मिली.

जमताड़ा स्टाइल में करते थे फ्रॉड

उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि ''मुकेश पर करीब 3.50 लाख रुपए का कर्ज था. उसे दोस्त अमरेंद्र ने कर्जा चुकाने के साथ हर माह 50 हजार रुपए तक कमाने का तरीका बताया. योजनानुसार मुकेश ने मुकेश इंटरप्राइजेस के नाम से फर्म बनाकर नालंदा के पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाकर जीएसटी नंबर भी ले लिया. फिर अमरेंद्र ने अनिल और शरद पांडे के साथ मिलकर नेट बैंकिग से ठगी करते और खाते में राशि आते ही उसे 40 खातों में ट्रांसफर कर क्रिप्टो करंसी और डॉलर में कनवर्ट कर निकाल लेते. गिरोह के शाहनवाज आलम ने ठगी के लिए फेसबुक और टेलीग्राम अकाउंट किराए पर उपलब्ध करवाए थे''.

ये भी पढ़ें:

अब बाबा महाकाल के दर पर होगा भक्तों का इलाज, महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बनेगा भव्य अस्पताल

उज्जैन के 15 निजी स्कूलों पर कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई, 2-2 लाख रुपये जुर्माना ठोका

महज 8वीं तक पढ़ें हैं दो आरोपी

एसपी प्रदीप कुमार शर्मा के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अमरेंद्र, शरद और अनिल ने बीएससी की है. वही मुकेश और शाहनवाज 8वीं तक पढ़ें हैं. इसके बावजूद सभी डिजिटल तरीके से ठगी में माहिर हैं. मुकेश के खातों की जांच से पता चला कि एक बार एक ही दिन में उसके खाते में चार करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था. हालांकि, फिलहाल उसके खाते में 1 लाख 30 हजार रुपए ही हैं. मामले में अभी राशि जब्त नहीं हुई है. ट्रांजेक्शन किए गए सभी खाते सीज करवा दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.

Last Updated : Apr 24, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details