इंदौर: मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा है. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात से अब तक 3 अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 17 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इंदौर-खंडवा रोड स्थित सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट में तड़के यात्री बस पलट गई, जिसमें 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया, '' तड़के 3 बजे के करीब भैरव घाट क्षेत्र में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए इंदौर के मुंबई अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ये यात्री बस प्रयागराज महाकुंभ से गुजरात लौट रही थी, इस दौरान ओंकारेश्वर जाते वक्त यह हादसा हो गया."
भिंड में सड़क हादस में 5 की मौत
भिंड में भी मंगलवार को तड़के 5 बजे बड़ा हादसा हो गया. इसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि जवाहरपुरा गांव के पास बेकाबू डंपर सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन में टक्कर मारने के बाद बाइक से टकरा गया. इस हादसे में लोडिंग वाहन के पीछे खड़े 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार शादी की रस्म निभाकर घर लौट रहा था. सभी मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
- मैहर में बोलेरो के पलटने से पति-पत्नी की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे घर, 6 की हालत गंभीर
- प्रयागराज जा रही बोलेरो खाई में गिरी, 4 की मौत और 4 गंभीर
शिवपुरी में चलते ट्रक में लगी आग
शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र में देर रात सिलारपुर तिराहे के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक धू धू कर जलने लगा और ट्रक की पूरी बॉडी जमकर स्वाहा हो गई. ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ट्रक को जलता देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर करैरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते ट्रक चालक और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली. बता दें कि ट्रक मुंबई से पपीता लेकर गोरखपुर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.