मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी देकर रिटायर्ड अफसर से ठगे 50 लाख, सायबर ठगों का कॉल आए तो क्या करें - ujjain cyber fraud - UJJAIN CYBER FRAUD

सायबर ठग लगातार डिजिटल हाउस अरेस्ट के माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं. उज्जैन में फिर ऐसी ही घटना हुई. सायबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी देकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 50 लाख रुपये ठग लिए. अगर आपके पास भी ऐसा कोई कॉल आता है तो क्या करें, आइए जानते हैं...

ujjain cyber fraud
मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी, रिटायर्ड अफसर से ठगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 4:16 PM IST

उज्जैन।शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र सेठी नगर में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी राकेश कुमार जैन को सायबर ठगों ने शिकार बना लिया. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगों ने जीवन भर की कमाई अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि इस प्रकार के फोन आएं तो पुलिस में शिकायत करें, लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. लगातार डिजिटल हाउस अरेस्ट की घटनाएं सामने आ ही हैं.

उज्जैन माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती (ETV BHARAT)

ये है ठगी की पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार उज्जैन के सेठीनगर के पास स्थित नीरा हवेली में रहने वाले 65 वर्षीय राकेश कुमार जैन एक सरकारी बैंक में मैनेजर रह चुके हैं. उनके साथ बेहद शातिराना ठगी का मामला सामने आया है. राकेश कुमार जैन ने पुलिस को आवेदन दिया है. इसमें लिखा है "7 अगस्त को मुझे एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. उसने कहा कि मेरे आधार कार्ड से मुंबई के एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है और उसमें करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है."

रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 50 लाख रुपये की ठगी (ETV BHARAT)

रिटायर्ड अफसर को दो दिन तक धमकाया

इस कॉल के बाद राकेश जैन को उनकी पत्नी के साथ दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया. उन्हें बताया गया कि उनका फोन ट्रेसिंग पर है और किसी से भी संपर्क करने की मनाही है. इसी दौरान उन्हें 50 लाख 71 हजार रुपये की राशि अपने बैंक खाते से एक अन्य खाते में ट्रांसफर करवाने को मजबूर किया गया. धमकी दी गई कि आपके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और आरबीआई के आदेश हैं. अगर आपने हमारी बात नहीं मानी तो आपको तीन साल की जेल हो सकती है. ठगी होने के बाद राकेश जैन पुलिस के पास पहुंचे. ठगों ने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए, वह गाजियाबाद के बंधन बैंक का बताया जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी राकेश भारती का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में फिर डिजिटल हाउस अरेस्ट की वारदात, जानें- सायबर ठगों ने CS से कैसे ठगे 7 लाख रुपये

'आपके भेजे पार्सल में ड्रग्स मिले हैं, गिरफ्तारी होगी', इंदौर में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से सायबर ठगी

अननॉन नंबर से कॉल आए तो क्या करें

आजकल डिजिटल हाउस अरेस्ट की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसमें सीबीआई अधिकारी या पुलिस अधिकारी बनकर सायबर ठग ऐसे लोगों को टारगेट कर रहे हैं, जो संपन्न हैं और रिटायर्ड भी हैं. टारगेट करके कभी मनी लांड्रिंग या किसी अन्य अवैध काम में लिप्त होने का झांसा देकर ठगा जाता है. इसलिए अगर किसी अननॉन नंबर से कॉल आए तो पहली बात तो उसे ज्यादा गंभीरता से न लें. अगर यही कॉल वाट्सएप पर वाइस या वीडियो कॉल आता है तो उसे रिसीव ही न करें. इसके साथ ही अगर आपको कोई धमकाता है तो तुरंत कॉल कट करके नंबर ब्लॉक कर दें या फिर पुलिस को सूचित करें. किसी भी धमकी से डरने की जरूरत नहीं. तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. राशि का ट्रांसफर तो किसी हालत में न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details