उज्जैन: देवास रोड स्थित एक चर्च के नाम में 'मंदिर' शब्द का प्रयोग किया गया था, जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा विरोध जताया था. आरोप थे कि इससे समाज में भ्रम पैदा होता है और लोग धर्म परिवर्तन के जाल में फंस जाते हैं, जिसके बाद ट्रस्ट की ओर से चर्च के नाम से मंदिर शब्द को हटा दिया गया है. पहले इसका नाम 'मसीही मंदिर चर्च' था, जो अब मसीही चर्च रह गया है.
हिंदू संगठनों ने प्रशासन से की थी शिकायत
दरअसल, उज्जैन में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जिलाध्यक्ष महेश तिवारी और बजरंग दल संयोजक रिषभ कुशवाह ने प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि 'मंदिर' शब्द का प्रयोग केवल सनातन धर्म के पूजा स्थलों में होता है. ऐसे में चर्च पर इस शब्द का प्रयोग धार्मिक आस्था को आहत करता है और समाज में भ्रम पैदा करता है. इसके साथ ही विहिप ने ट्रस्ट से 2 दिनों के भीतर 'मंदिर' शब्द हटाने की मांग की थी, अन्यथा उग्र आंदोलन और वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.
- न्यू ईयर 2025 से ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन देंगे खजराना गणेश, मंदिर समिति ने बदली दर्शन व्यवस्था
- धोखाधड़ी मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग, महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के खातों ने खोली पोल