ETV Bharat / technology

Apple iPhone SE 4 की कंप्लीट लीक डिटेल्स, जानें लॉन्च डेट से लेकर कीमत तक सबकुछ - APPLE IPHONE SE 4

एप्पल जल्द ही आईफोन एसई 4 को भारत में लॉन्च कर सकता है. आइए हम आपको इस फोन की तमाम लीक डिटेल्स बताते हैं.

Apple iPhone SE 4 Leak details in Hindi
एप्पल जल्द ही आईफोन एसई 4 को लॉन्च कर सकता है (फोटो - Apple)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 2, 2025, 4:07 PM IST

हैदराबाद: Apple का आखिरी एंट्री-लेवल आईफोन मार्च 2022 में लॉन्च हुआ था, जिसका नाम iPhone SE 3 (iPhone SE का थर्ड जनरेशन) था. 2022 से लेकर अभी तक एप्पल ने अपने इस मॉडल का अगला वर्ज़न लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि मार्च-अप्रैल 2025 तक iPhone SE 4 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपने इस आईफोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइए हम आपको iPhone SE 4 के बारे में अभी तक पता चली सभी डिटेल्स बताते हैं.

नए नाम से लॉन्च होगा iPhone SE 4!

iPhone SE 4 के लॉन्च से पहले इस फोन की बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है. अब एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक इस फोन को नए नाम से लॉन्च किया जा सकता है. एक्स (पुरान नाम ट्विटर) पर Majin Bu नाम के एक टिप्स्टर ने अपने सोर्स का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि, iPhone SE 4 को iPhone 16E के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

इस टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन का डिजाइन iPhone 14 जैसा हो सकता है, जिसमें OLED Display और एक्शन बटन होने की उम्मीद है. इस फोन को व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है.

इससे पहले दिसंबर में फिक्स्ड फोकस डिजिटल नाम के एक टिप्स्टर ने भी जानकारी दी थी कि अगले SE फोन का नाम बदलकर iPhone 16e हो सकता है. इस टिप्सटर ने Phone SE 4 या iPhone 16E नाम के अपकमिंग फोन का एक कवर भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक इस फोन के बैकसाइड के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर कैमरा सेटअप हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो अगले आईफोन एसई का डिजाइन iPhone 14 की तरह हो सकता है.

कब लॉन्च होगा iPhone SE 4?

एप्पल अपने स्टैंडर्ड आईफोन लाइनअप को तो हर साल सितंबर के महीने में लॉन्च करती है, लेकिन iPhone SE के लिए एप्पल ने कभी कोई सेम पैटर्न फॉलो नहीं किया है. इस फोन के अगले मॉडल की लॉन्च डेट का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन इस फोन के हर मॉडल के लॉन्च में एक सेम पैटर्न देखने को मिला है, जो आप नीचे अभी तक के तीन मॉडल की लॉन्च टाइमलाइन को देखकर समझ सकते हैं:

  • iPhone SE (1st Gen): मार्च 2016
  • iPhone SE (2nd Gen): अप्रैल 2020
  • iPhone SE (3rd Gen): मार्च 2022
  • iPhone SE (4th Gen): शायद मार्च/अप्रैल 2025

अभी तक iPhone SE के तीनों मॉडल्स के लॉन्चिंग पैटर्न को देखकर ऐसा लगता है कि एप्पल हर बार मार्च या अप्रैल के महीने में ही इस फोन के अपग्रेडेड वर्ज़न को लॉन्च करती है. इसका मतलब है कि iPhone SE 4 को मार्च या अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

iPhone 4 SE की कीमत कितनी होगी?

सोशल मीडिया पर मौजूद कई टिप्स्टर की रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 4 की कीमत 500 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं, साउथ कोरिया में इस फोन की कीमत KRW 8,00,000 यानी करीब 46,000 रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है.

iPhone SE 4 में एप्पल इंटेलीजेंस सपोर्ट मिलेगा?

इस साल के आईफोन में एप्पल इंटेलीजेंस एआई फीचर्स के होने की काफी चर्चाएं की जा रही है, जो कि सबसे पहले iOS 18.1 में देखने को मिला था. इसके सबसे बड़े फीचर्स में से एक Siri की क्षमताओं का बढ़ना है. अब iOS 18.4 अपडेट की टाइमिंग उसी वक्त होगी, जब iPhone SE 4 को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में भी A18 चिप होने की उम्मीद है, जो कि iPhone 16 में भी थी और यह चिप एप्पल इंटेलीजेंस फीचर सपोर्ट करती है. इसका मतलब है कि iPhone SE 4 भी एप्पल एआई फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है.

आमतौर पर एआई फीचर्स को रन करने वाले प्रोसेसर के लिए कम से कम 8GB RAM का होना जरूरी होता है. लिहाजा, इस फोन में भी इतना रैम होने की उम्मीद की जा सकती है. iPhone SE 4 एप्पल के अपने 5G Modems (कोडनेम - Sinope) के साथ आने वाला पहला आईफोन हो सकता है.

वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी

एप्पल जल्द ही अपनी खुद की Wi-Fi और Bluetooth चिप का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिसका कोडनेम Proxima है. अफवाहों के अनुसार, यह चिप सबसे पहले एक अपडेटेड HomePod mini और Apple TV में देखने को मिल सकती है, लेकिन यह संभावना भी है कि इसे iPhone SE 4 में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आजकल लॉन्च होने वाले सभी नए आईफोन की तरह iPhone SE 4 में भी चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में IP68 वाटर रेसिस्टेंट फीचर भी मिल सकता है.

कैमरा कैसा होगा?

iPhone SE के मॉडल्स में हमेशा एक ही बैक कैमरा देखने को मिलता है. लिहाजा, iPhone SE 4 में भी सिंगल बैक कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है, जो 48MP का हो सकता है और कम से कम 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आ सकता है. हालांकि, अगर अगले एसई मॉडल में iPhone 14 या 16 वाला चेसिस देखने को मिलता है तो शायद बैक पैनल पर एक से ज्यादा कैमरा सेंसर्स भी देखने को मिल सकता है.

एक्शन बटन और फेस आईडी

iPhone SE 4 में एक्शन बटन होने की अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 केस में दिखने वाला कटआउट एक्शन बटन के लिए नहीं बल्कि म्यूट स्विच के लिए है. इस बटन में कैमरा कंट्रोल फीचर नहीं होगा, क्योंकि अगर ऐसा होगा तो फिर यूज़र्स के पास iPhone 16 को खरीदने का कोई खास रीज़न नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Vodafone-Idea की 5G सर्विस 75 शहरों में होगी लॉन्च! जियो और एयरटेल से सस्ते प्लान्स होने की उम्मीद

हैदराबाद: Apple का आखिरी एंट्री-लेवल आईफोन मार्च 2022 में लॉन्च हुआ था, जिसका नाम iPhone SE 3 (iPhone SE का थर्ड जनरेशन) था. 2022 से लेकर अभी तक एप्पल ने अपने इस मॉडल का अगला वर्ज़न लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि मार्च-अप्रैल 2025 तक iPhone SE 4 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपने इस आईफोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइए हम आपको iPhone SE 4 के बारे में अभी तक पता चली सभी डिटेल्स बताते हैं.

नए नाम से लॉन्च होगा iPhone SE 4!

iPhone SE 4 के लॉन्च से पहले इस फोन की बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है. अब एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक इस फोन को नए नाम से लॉन्च किया जा सकता है. एक्स (पुरान नाम ट्विटर) पर Majin Bu नाम के एक टिप्स्टर ने अपने सोर्स का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि, iPhone SE 4 को iPhone 16E के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

इस टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन का डिजाइन iPhone 14 जैसा हो सकता है, जिसमें OLED Display और एक्शन बटन होने की उम्मीद है. इस फोन को व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है.

इससे पहले दिसंबर में फिक्स्ड फोकस डिजिटल नाम के एक टिप्स्टर ने भी जानकारी दी थी कि अगले SE फोन का नाम बदलकर iPhone 16e हो सकता है. इस टिप्सटर ने Phone SE 4 या iPhone 16E नाम के अपकमिंग फोन का एक कवर भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक इस फोन के बैकसाइड के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर कैमरा सेटअप हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो अगले आईफोन एसई का डिजाइन iPhone 14 की तरह हो सकता है.

कब लॉन्च होगा iPhone SE 4?

एप्पल अपने स्टैंडर्ड आईफोन लाइनअप को तो हर साल सितंबर के महीने में लॉन्च करती है, लेकिन iPhone SE के लिए एप्पल ने कभी कोई सेम पैटर्न फॉलो नहीं किया है. इस फोन के अगले मॉडल की लॉन्च डेट का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन इस फोन के हर मॉडल के लॉन्च में एक सेम पैटर्न देखने को मिला है, जो आप नीचे अभी तक के तीन मॉडल की लॉन्च टाइमलाइन को देखकर समझ सकते हैं:

  • iPhone SE (1st Gen): मार्च 2016
  • iPhone SE (2nd Gen): अप्रैल 2020
  • iPhone SE (3rd Gen): मार्च 2022
  • iPhone SE (4th Gen): शायद मार्च/अप्रैल 2025

अभी तक iPhone SE के तीनों मॉडल्स के लॉन्चिंग पैटर्न को देखकर ऐसा लगता है कि एप्पल हर बार मार्च या अप्रैल के महीने में ही इस फोन के अपग्रेडेड वर्ज़न को लॉन्च करती है. इसका मतलब है कि iPhone SE 4 को मार्च या अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

iPhone 4 SE की कीमत कितनी होगी?

सोशल मीडिया पर मौजूद कई टिप्स्टर की रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 4 की कीमत 500 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं, साउथ कोरिया में इस फोन की कीमत KRW 8,00,000 यानी करीब 46,000 रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है.

iPhone SE 4 में एप्पल इंटेलीजेंस सपोर्ट मिलेगा?

इस साल के आईफोन में एप्पल इंटेलीजेंस एआई फीचर्स के होने की काफी चर्चाएं की जा रही है, जो कि सबसे पहले iOS 18.1 में देखने को मिला था. इसके सबसे बड़े फीचर्स में से एक Siri की क्षमताओं का बढ़ना है. अब iOS 18.4 अपडेट की टाइमिंग उसी वक्त होगी, जब iPhone SE 4 को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में भी A18 चिप होने की उम्मीद है, जो कि iPhone 16 में भी थी और यह चिप एप्पल इंटेलीजेंस फीचर सपोर्ट करती है. इसका मतलब है कि iPhone SE 4 भी एप्पल एआई फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है.

आमतौर पर एआई फीचर्स को रन करने वाले प्रोसेसर के लिए कम से कम 8GB RAM का होना जरूरी होता है. लिहाजा, इस फोन में भी इतना रैम होने की उम्मीद की जा सकती है. iPhone SE 4 एप्पल के अपने 5G Modems (कोडनेम - Sinope) के साथ आने वाला पहला आईफोन हो सकता है.

वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी

एप्पल जल्द ही अपनी खुद की Wi-Fi और Bluetooth चिप का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिसका कोडनेम Proxima है. अफवाहों के अनुसार, यह चिप सबसे पहले एक अपडेटेड HomePod mini और Apple TV में देखने को मिल सकती है, लेकिन यह संभावना भी है कि इसे iPhone SE 4 में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आजकल लॉन्च होने वाले सभी नए आईफोन की तरह iPhone SE 4 में भी चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में IP68 वाटर रेसिस्टेंट फीचर भी मिल सकता है.

कैमरा कैसा होगा?

iPhone SE के मॉडल्स में हमेशा एक ही बैक कैमरा देखने को मिलता है. लिहाजा, iPhone SE 4 में भी सिंगल बैक कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है, जो 48MP का हो सकता है और कम से कम 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आ सकता है. हालांकि, अगर अगले एसई मॉडल में iPhone 14 या 16 वाला चेसिस देखने को मिलता है तो शायद बैक पैनल पर एक से ज्यादा कैमरा सेंसर्स भी देखने को मिल सकता है.

एक्शन बटन और फेस आईडी

iPhone SE 4 में एक्शन बटन होने की अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 केस में दिखने वाला कटआउट एक्शन बटन के लिए नहीं बल्कि म्यूट स्विच के लिए है. इस बटन में कैमरा कंट्रोल फीचर नहीं होगा, क्योंकि अगर ऐसा होगा तो फिर यूज़र्स के पास iPhone 16 को खरीदने का कोई खास रीज़न नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Vodafone-Idea की 5G सर्विस 75 शहरों में होगी लॉन्च! जियो और एयरटेल से सस्ते प्लान्स होने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.