ETV Bharat / state

भीषण ठंड व बारिश के बीच गुजरात से पन्ना तक 40 दिन तक 1150 KM पदयात्रा - GUJARAT TO PANNA PADYATRA

कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच गुजरात के श्रद्धालु गुजरात से पैदल चलकर पन्ना के श्री प्राणनाथ मंदिर पहुंचे.

Gujarat to Panna padyatra
गुजरात से पन्ना तक 40 दिन तक 1150 KM पदयात्रा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 3:46 PM IST

पन्ना: भीषण ठंड और बारिश भी गुजरात के श्रद्धालुओं के हौसले कम नहीं कर सकी. ये श्रद्धालु पदयात्रा करके श्री प्राणनाथ मंदिर 5 पद्मावती पुरी धाम पन्ना पहुंचे. पदयात्रा में 150 महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी शामिल थे. ये पदयात्रा 40 दिन हुई. इस दौरान 1150 किलोमीटर की दूरी तय की गई. खराब मौसम भी भक्तों की आस्था को नहीं डिगा सकी. ये पदयात्री श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के गुरु जी आचार्य निकुंज राज महाराज के नेतृत्व में पन्ना पहुंची.

गुजरात व मध्यप्रदेश के इन शहरों से गुजरी पदयात्रा

पैदल यात्री धर्म ध्वजा लेकर गुजरात के पदयात्रा संघ श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर तहसील महेमदाबाद जिला खेडा गुजरात के वरसोला से 24 नवंबर 2024 को निकले. पदयात्री गुजरात के वरसोला से होते हुये डकोर, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, पिपलोद, उज्जैन विदिशा, भोपाल, सागर, हटा दमोह, गेसाबाद, अमानगंज होते पन्ना के खेजडा मंदिर पहुंचे. यहां श्रद्धालुओं ने विश्राम किया. इसके बाद नववर्ष में श्री 108 प्राणनाथ मंदिर पहुंचे. यात्रा के दौरान उनके अनुभव काफी अच्छे रहे. जगह-जगह लोगों ने इनका स्वागत किया.

Gujarat to Panna padyatra
कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच 1150 KM पदयात्रा (ETV BHARAT)
Gujarat to Panna padyatra
गुजरात से मनोकामना लेकर निकले श्रद्धालु (ETV BHARAT)

गुजरात से ये मनोकामना लेकर निकले श्रद्धालु

पैदल यात्रा में दिलीप भाई, नटु भाई, महेद्र भाई, जवान सिंह, दिनेश भाई, अर्जुन भाई, पर्वत भाई, अभेसिंह पिंटु भाई (भगत,) तारा बेन, कांती भाई , गोविन्द्व भाई, रमेश भाई, गिरीश आदि शामिल रहे. गुजरात से इस धार्मिक पैदल यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु सुंदर साथ ये मनोकामना लेकर चले कि वे लोग नूतन वर्ष 2025 की सुबह पांच पद्मावती पुरी धाम पन्ना पहुंचकर अपने महामति श्री प्राणनाथ जी के चरणों में माथा टेकेंगे. इसी अभिलाषा के साथ भक्तों ने 1 जनवरी 2025 को पन्ना धाम पहुंचकर मंदिर में ध्वजारोहण कर श्रीजी के दर्शन किए.

पदयात्रियों का पन्ना जिले में जगह-जगह स्वागत

पन्ना जिले की सीमा मैं जैसे ही ये पदयात्री पहुंचे तो लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. इसी क्रम में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा अमझिरिया में रुकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की गई. इसके बाद पन्ना पहुंचने पर खिजड़ा मंदिर में खाना-पीना की व्यवस्था की गई. इसके बाद पदयात्री ढोल नगाड़ों के साथ श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर नाचते गाते पहुंचे. यहां उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया.

पन्ना: भीषण ठंड और बारिश भी गुजरात के श्रद्धालुओं के हौसले कम नहीं कर सकी. ये श्रद्धालु पदयात्रा करके श्री प्राणनाथ मंदिर 5 पद्मावती पुरी धाम पन्ना पहुंचे. पदयात्रा में 150 महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी शामिल थे. ये पदयात्रा 40 दिन हुई. इस दौरान 1150 किलोमीटर की दूरी तय की गई. खराब मौसम भी भक्तों की आस्था को नहीं डिगा सकी. ये पदयात्री श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के गुरु जी आचार्य निकुंज राज महाराज के नेतृत्व में पन्ना पहुंची.

गुजरात व मध्यप्रदेश के इन शहरों से गुजरी पदयात्रा

पैदल यात्री धर्म ध्वजा लेकर गुजरात के पदयात्रा संघ श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर तहसील महेमदाबाद जिला खेडा गुजरात के वरसोला से 24 नवंबर 2024 को निकले. पदयात्री गुजरात के वरसोला से होते हुये डकोर, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, पिपलोद, उज्जैन विदिशा, भोपाल, सागर, हटा दमोह, गेसाबाद, अमानगंज होते पन्ना के खेजडा मंदिर पहुंचे. यहां श्रद्धालुओं ने विश्राम किया. इसके बाद नववर्ष में श्री 108 प्राणनाथ मंदिर पहुंचे. यात्रा के दौरान उनके अनुभव काफी अच्छे रहे. जगह-जगह लोगों ने इनका स्वागत किया.

Gujarat to Panna padyatra
कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच 1150 KM पदयात्रा (ETV BHARAT)
Gujarat to Panna padyatra
गुजरात से मनोकामना लेकर निकले श्रद्धालु (ETV BHARAT)

गुजरात से ये मनोकामना लेकर निकले श्रद्धालु

पैदल यात्रा में दिलीप भाई, नटु भाई, महेद्र भाई, जवान सिंह, दिनेश भाई, अर्जुन भाई, पर्वत भाई, अभेसिंह पिंटु भाई (भगत,) तारा बेन, कांती भाई , गोविन्द्व भाई, रमेश भाई, गिरीश आदि शामिल रहे. गुजरात से इस धार्मिक पैदल यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु सुंदर साथ ये मनोकामना लेकर चले कि वे लोग नूतन वर्ष 2025 की सुबह पांच पद्मावती पुरी धाम पन्ना पहुंचकर अपने महामति श्री प्राणनाथ जी के चरणों में माथा टेकेंगे. इसी अभिलाषा के साथ भक्तों ने 1 जनवरी 2025 को पन्ना धाम पहुंचकर मंदिर में ध्वजारोहण कर श्रीजी के दर्शन किए.

पदयात्रियों का पन्ना जिले में जगह-जगह स्वागत

पन्ना जिले की सीमा मैं जैसे ही ये पदयात्री पहुंचे तो लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. इसी क्रम में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा अमझिरिया में रुकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की गई. इसके बाद पन्ना पहुंचने पर खिजड़ा मंदिर में खाना-पीना की व्यवस्था की गई. इसके बाद पदयात्री ढोल नगाड़ों के साथ श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर नाचते गाते पहुंचे. यहां उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.