उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में हर श्रद्धालुओं की इच्छा होती है कि भगवान महाकाल के अच्छे से दर्शन हों, लेकिन इसी बात का फायदा उठाकर कुछ शातिर ठग भोले-भाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी करते हैं. ऐसा ही मामला मुंबई की रहने वाली मधु के साथ हुआ. मधु का आरोप है कि भस्म आरती में शामिल होने के नाम पर एक पुरोहित ने उससे ज्यादा रुपयों की मांग की. इस मामले को लेकर महिला ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है.
पुरोहित जी का एक ऑडियो हुआ वायरल
दरअसल, मुंबई की रहने वाली मधु के कुछ परिचित लोगों को अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना था. चूंकि मधु कई बार दर्शन के लिए आ चुकी थीं इसलिए उनके पास महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित राजेंद्र जोशी का मोबाइल नंबर था. इसलिए उसने राजेंद्र जोशी को फोन लगाकर भस्म आरती की बात की, तो राजेंद्र जोशी ने भस्म आरती के नाम पर 200 रुपए की जगह 1500 रुपए की डिमांड की. जब मधु ने उनसे पूछा कि प्रति व्यक्ति ₹200 लगता है तो 1500 किस बात के मांग रहे हैं. इतना सुनते ही पुरोहित जी भड़क गए. अब इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. अब इस बात की शिकायत महिला श्रद्धालु ने उज्जैन कलेक्टर से की है. कलेक्टर ने महाकाल मंदिर प्रशासक को जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: |