मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भस्म आरती के नाम पर महिला श्रद्धालु से महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित ने मांगे रुपए, बातचीत का ऑडियो वायरल - Cheating name of Bhasma Aarti - CHEATING NAME OF BHASMA AARTI

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दर्शन के नाम पर हो रही ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक महिला से मंदिर के पुरोहित ने दर्शन के नाम पर प्रति व्यक्ति 200 रुपए की जगह 1500 रुपए की डिमांड की. महिला और पुरोहित के बीच फोन पर हुई इस बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. महिला ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.

Cheating name of Bhasma Aarti
भस्म आरती के नाम पर महिला श्रद्धालु से महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित ने मांगे रुपए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 11:45 AM IST

Updated : May 19, 2024, 1:57 PM IST

श्रद्धालु और पुरोहित के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल (Etv Bharat)

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में हर श्रद्धालुओं की इच्छा होती है कि भगवान महाकाल के अच्छे से दर्शन हों, लेकिन इसी बात का फायदा उठाकर कुछ शातिर ठग भोले-भाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी करते हैं. ऐसा ही मामला मुंबई की रहने वाली मधु के साथ हुआ. मधु का आरोप है कि भस्म आरती में शामिल होने के नाम पर एक पुरोहित ने उससे ज्यादा रुपयों की मांग की. इस मामले को लेकर महिला ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है.

भस्म आरती के नाम पर महिला श्रद्धालु से महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित ने मांगे रुपए (Etv Bharat)

पुरोहित जी का एक ऑडियो हुआ वायरल

दरअसल, मुंबई की रहने वाली मधु के कुछ परिचित लोगों को अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना था. चूंकि मधु कई बार दर्शन के लिए आ चुकी थीं इसलिए उनके पास महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित राजेंद्र जोशी का मोबाइल नंबर था. इसलिए उसने राजेंद्र जोशी को फोन लगाकर भस्म आरती की बात की, तो राजेंद्र जोशी ने भस्म आरती के नाम पर 200 रुपए की जगह 1500 रुपए की डिमांड की. जब मधु ने उनसे पूछा कि प्रति व्यक्ति ₹200 लगता है तो 1500 किस बात के मांग रहे हैं. इतना सुनते ही पुरोहित जी भड़क गए. अब इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. अब इस बात की शिकायत महिला श्रद्धालु ने उज्जैन कलेक्टर से की है. कलेक्टर ने महाकाल मंदिर प्रशासक को जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

30 हजार साल पुराना इतिहास देख सकेंगे उज्जैन में, श्रीराम से लेकर सभी युगों तक का इतिहास एक छत के नीचे

उज्जैन में होटलों को लेकर नए नियम, महाकाल दर्शन करने जा रहे हैं तो जान लें ये नियम, यात्रियों की सुरक्षा पर खासा ध्यान

कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

आपको बता दें, कि उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने के लिए 200 रुपए लगते हैं और शीघ्र दर्शन के 251 रुपए लगते हैं. ये सभी जानकारी महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से ऑनलाइन वेबसाइट पर दी गई है. इसके बाद भी कुछ श्रद्धालु ऐसे ठगबाजों के चक्कर में फंस जाते हैं. वहीं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि ''मामले की शिकायत मिली है महाकाल मंदिर प्रशासक को जांच के आदेश दिए हैं.''

Last Updated : May 19, 2024, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details