मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में यात्रियों से भरी बस पलटी, बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादस, 1 की मौत कई घायल - UJJAIN BUS OVERTURNED

उज्जैन में सवारियों को लेकर उज्जैन से तराना जा रही बस रास्ते में बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई. टक्कर लगने की वजह से हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बस में 25 लोग सवार थे, जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं.

BUS UJJAIN TO TARANA OVERTURNED
मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस पलटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:43 PM IST

उज्जैन में यात्रियों से भरी बस पलटी (ETV Bharat)

उज्जैन। उज्जैन से तराना जा रही एक बस कनीपुरा मार्ग पर पलट गई. बस सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. टक्कर होने की वजह से बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बस में सवार 25 में से 9 लोग घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

उज्जैन से एक ट्रवेल्स की बस रोजाना की तरह अपने समयानुसार यात्रियों को लेकर तराना जा रही थी, लेकिन कुछ किलोमीटर दूर कनीपुरा रोड पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई. टक्कर लगने की वजह से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 25 यात्रियों में से 9 यात्री घायल हो गए. घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव निकाले

राजगढ़ में हुआ एक और सड़क हादसा, एक महिला की मौत 8 लोग घायल, दिग्विजय ने घायलों से की मुलाकात

बाइक सवार की मौके पर मौत

चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि "बस उज्जैन की तरफ से तराना जा रही थी लेकिन रास्ते में पानीपुरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारकर पलट गई. जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई और बस में सवार 9 लोग घायल हो गये. घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. घायलों में 2 की हालत थोड़ी गंभीर है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details