उज्जैन। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक टी राजा सिंह ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान तीन दिन उज्जैन में रुके. हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह से जब मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को जमकर लताड़ लगाई. धार के भोजशाला विवाद पर भी उनका अंदाज तीखा था. वहीं उन्होंने कहा कि मथुरा भी लेंगे, काशी भी लेंगे और पीओके को भी नहीं छोड़ेंगे.
ममता और केजरीवाल को लगाई लताड़
विधायक टी राजा ने एनआरसी और सीएए का विरोध करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि "सीएए कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि छीनने का. विरोध करने वाले लोगों को इसे ठीक से पढ़ना चाहिए. वहीं एनआरसी को लेकर ममता और केजरीवाल को समझाइश देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं है. वे कहते हैं कि ये कानून आने से भुखमरी बढ़ जाएगी जबकि ऐसा कि इस कानून के लागू होने से भुखमरी खत्म हो जाएगी. बंगाल में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमान जब देश छोड़कर जाएंगे तो भुखमरी नहीं रहेगी".
'धार भोजशाला में नमाज पर लगे रोक'
धार भोजशाला में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एएसआई के सर्वे का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि "यहां नमाज पर रोक लगना चाहिए. सरस्वती मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उज्जैन में भी एक मस्जिद को लेकर एएसआई सर्वे की बात कही".
उज्जैन में मीट की दुकानें बंद हों
विधायक टी राजा ने कहा कि उज्जैन में एक किलोमीटर के दायरे में अभी भी मीट की दुकानें हैं. इन्हें बंद होना चाहिए.सीएम मोहन यादव को लेकर कहा कि उनके निर्देशन में अच्छा विकास कार्य होगा. उज्जैन में महाकाल कॉरीडोर की तारीफ करते हुए कहा कि अब यहां करोड़ों हिंदू दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.