रायसेन: मंडीदीप स्थित एक होटल में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने महिला को बिजनेस में हुए मुनाफे की राशि को देने के लिए एक होटल में बुलाया था. आरोपी ने पहले महिला को शराब पिलाया उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
3 वर्षों से थे महिला से व्यापारिक संबंध
दरअसल, आरोपी कोमलचंद्र का 3 वर्षों से पीड़ित महिला के साथ व्यापारिक संबंध था. आरोपी ने महिला को व्यापार में हुए मुनाफे की राशि देने के लिए एक होटल में बुलाया था. भोपाल निवासी पीड़ित महिला को आरोपी ने पहले शराब पिलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह होते ही महिला ने 100 डायल कर पुलिस को होटल में बुलाकर पूरा मामला बताया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 52 वर्षीय आरोपी कोमलचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
कई दिनों से कर रहा था टालमटोल
पीड़िता ने बताया कि, " 52 वर्षीय कोमलचंद्र से उसके करीब 3 वर्षों से व्यापारिक संबंध थे. मुझे आरोपी से मुनाफे का करीब सवा लाख रुपए लेना था. पैसे देने के नाम पर आरोपी कई दिनों से टालमटोल कर रहा था. रविवार को अपनी कार में बैठाकर एक निजी होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ."
- हेमंत कटारे ने बदलवाई दुष्कर्म की FSL रिपोर्ट, जांच के लिए भूपेंद्र सिंह की CM और DGP को चिट्ठी
- दुष्कर्म का आरोपी बीजेपी पार्षद खुला घूम रहा, पीड़िता ने बताया जान का खतरा
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने कहा, " 20 जनवरी को एक होटल में महिला और पुरुष रुके थे. सुबह महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मंडीदीप थाना में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."