मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल के दरबार में पहली बार पहुंची मशहूर अभिनेत्री, सांसद अनिल फिरोजिया ने लिया जायजा - PAVITRA PUNIA WORSHIP MAHAKAL

उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्मआरती में पहली बार शामिल हुई मसहूर अभिनेत्री पवित्रा पुनिया. भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद कही बड़ी बात.

PAVITRA PUNIA WORSHIP MAHAKAL
भस्मआरती में शामिल हुईं अभिनेत्री पवित्रा पुनिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 4 hours ago

उज्जैन: बाबा महाकाल के दरबार में नए साल के आगमन से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त साल 2025 के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं. वहीं रविवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में फिल्म निर्माता चांदनी सोनी और अभिनेत्री पवित्रा पुनिया सम्मिलित हुईं. मंदिर में दर्शन व्यवस्था देखने अचानक पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया ने आरती के बाद श्रद्धालुओं से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

बाबा के दर पर आने का पहली बार सौभाग्य मिला

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने कहा "मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हूं. बहुत टाइम से तमन्ना थी कि मैं आऊं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लूं. आखिरकार बाबा महाकाल ने बुला ही लिया और बहुत अच्छे दर्शन हुए. इसके बाद उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्था को लेकर कहा कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. सभी लोगों को भगवान भोलेनाथ के अच्छे से दर्शन मिल रहे हैं. मेरी यही कामना है कि बाबा ऐसे ही दर्शन देने के लिए बुलाते रहें." बता दें कि अभिनेत्री पवित्रा पुनिया स्टार प्लस के 'लव यू जिंदगी' में गीत ढिल्लो और सोनी सब के सीरियल में काम कर चुकी है.

महाकाल के दरबार में पहली बार पहुंची मशहूर अभिनेत्री (ETV Bharat)

सांसद ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रोज सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती में रविवार को अचानक से सांसद अनिल फिरोजिया पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने भस्म आरती के लिए लाइनों में लगे भक्तों से बात कर मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही सांसद ने लोगों के सुझाव भी मांगे कि मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए क्या सुधार करने की आवश्यकता है. इसके अलावा उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

नए साल के मद्देनजर तैयारियां पूरी

आपको बता दें कि महाकाल मंदिर समिति ने नए साल पर भक्तों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि भक्तों को कोई परेशानी न हो. सभी लोगों को अच्छे से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सके. भीड़ को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग को भी बंद कर दिया है.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details