उज्जैन: बाबा महाकाल के दरबार में नए साल के आगमन से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त साल 2025 के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं. वहीं रविवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में फिल्म निर्माता चांदनी सोनी और अभिनेत्री पवित्रा पुनिया सम्मिलित हुईं. मंदिर में दर्शन व्यवस्था देखने अचानक पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया ने आरती के बाद श्रद्धालुओं से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
बाबा के दर पर आने का पहली बार सौभाग्य मिला
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने कहा "मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हूं. बहुत टाइम से तमन्ना थी कि मैं आऊं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लूं. आखिरकार बाबा महाकाल ने बुला ही लिया और बहुत अच्छे दर्शन हुए. इसके बाद उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्था को लेकर कहा कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. सभी लोगों को भगवान भोलेनाथ के अच्छे से दर्शन मिल रहे हैं. मेरी यही कामना है कि बाबा ऐसे ही दर्शन देने के लिए बुलाते रहें." बता दें कि अभिनेत्री पवित्रा पुनिया स्टार प्लस के 'लव यू जिंदगी' में गीत ढिल्लो और सोनी सब के सीरियल में काम कर चुकी है.