उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, माधवनगर थाना के अलकापुरी में मंगलवार (30 अप्रैल) के दिन आइसक्रीम व्यापारी बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. तभी रास्ते में मंदिर के दर्शन के लिए वह रुके, इस बीच स्कूटी की डिक्की में रखे दो लाख रुपए एक चोर लेकर फरार हो गया. व्यापारी ने तुरंत पुलिस से इस मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया आरोपी
पुलिस ने उस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और तभी एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी के पास टहलता दिखाई दिया. पुलिस ने उसकी पहचान की तो आरोपी इंदौर का निकाला. इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए इंदौर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को इंदौर से लेकर उज्जैन पहुंच रही थी, इसी दौरान आरोपी राधेश्याम शर्मा को उल्टी होने लगी. इसके बाद उज्जैन के माधवनगर हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी के चार मामले दर्ज थे. आरोपी तुलसी नगर इंदौर का निवासी बताया गया है, जिसका नाम राधेश्याम उम्र 70 वर्ष है.