उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में NCERT किताबों के बन रहे फर्जी कवर, दिल्ली से आई टीम ने मारा छापा, 256 क्विंटल नकली कवर बरामद - making fake cover of NCERT books - MAKING FAKE COVER OF NCERT BOOKS

making fake cover of NCERT books in kashipur काशीपुर में एनसीईआरटी किताबों के फर्जी कवर बनाने वाले फैक्ट्री का दिल्ली से पहुंची एनसीईआरटी की टीम और जनपद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से 256 क्विंटल फर्जी एनसीईआरटी कवर बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 10:45 PM IST

रुद्रपुर: एनसीईआरटी किताबों के फर्जी कवर छापने का मामला सामने आया है. उधम सिंह नगर पुलिस और दिल्ली से पहुंची एनसीईआरटी की टीम ने संयुक्त रूप से काशीपुर स्थित बनवारी पेपर मिल रम्पुरा में छापेमारी की. इसी बीच 256 क्विंटल फर्जी कवर बरामद किए गए. साथ ही टीम ने कवर और एनसीईआरटी होलोग्राम बनाने वाली मैश को भी सीज कर दिया है.

एनसीईआरटी की टीम ने बनवारी पेपर मिल रम्पुरा में की छापेमारी:दरअसल एनसीईआरटी की टीम को सूचना मिली थी कि काशीपुर पेपर मिल में अवैध रूप से एनसीईआरटी किताबों के कवर बनाए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एनसीईआरटी की टीम आज काशीपुर पहुंची. जिसके बाद टीम ने उधम सिंह नगर पुलिस के सहयोग से बनवारी पेपर मिल रम्पुरा में छापेमारी की, तभी मौके से एनसीईआरटी के 256 क्विंटल फर्जी कवर बरामद हुए. दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीम ने अवैध कागज के संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है.

256 क्विंटल अवैध कवर हुए बरामद:एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि दिल्ली से पहुंची एनसीईआरटी की टीम ने काशीपुर स्थित बनवारी पेपर मिल रम्पुरा में छापेमारी की और 256 क्विंटल फर्जी कवर बरामद किए. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में एनसीईआरटी किताबों का होलोग्राम इस्तेमाल कर फर्जी कवर्स बनाए जा रहे थे. टीम ने इस संबंध में शिकायती पत्र दिया है, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details