राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खर्रा बोले-गहलोत राज में जारी हुए फर्जी पट्टों की होगी जांच, सभी निकायों में रहा था आर्थिक अराजकता का माहौल - Kharra targets former govt

प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रदेश के पूर्व अशोक गहलोत सरकार पर फर्जी पट्टे और वित्तीय अराजकता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

UDH Minister Jhabar Singh Kharra
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा (ETV Bharat Kuchman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 6:35 PM IST

यूडीएच मंत्री ने लगाए पूर्व गहलोत सरकार पर आरोप (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी:नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को डीडवाना दौरे पर रहे. वे नागौर से सीकर जाते समय कुछ देर के लिए डीडवाना रुके. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर फर्जी पट्टे जारी करने और वित्तीय अराजकता के आरोप लगाए.

पत्रकारों से बात करते हुए खर्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के शासनकाल में पट्टे बनाने में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं. प्रदेश की अलग-अलग नगर निकायों से फर्जी पट्टे बनाने की शिकायतें मिल रही हैं. डीडवाना से भी 14 पट्टे बनाकर उनकी पत्रावलियां गायब करने की शिकायत प्राप्त हुई है. इसलिए अब गलत तरीकों से जारी किए पट्टों की जांच कराई जाएगी. खर्रा ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी यह बात कही है कि भूखंडधारी को 501 का पट्टा 50 हजार में या 5 लाख में मिला. ऐसी कई शिकायतें मिली हैं जिनमें लोगों को मजबूरन ज्यादा पैसा देने पड़े हैं.

पढ़ें:पट्टा जारी करने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, 30 दिन में आवेदक को मिलेगा पट्टा - udh minister jhabar singh

खर्रा ने कहा कि मैंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी ऐसे मामले बताने के लिए आग्रह किया है, ताकि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि अब तक 260 पट्टे निरस्त किए जा चुके हैं और 25 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. डीडवाना नगर परिषद में फंड की कमी के सवाल पर खर्रा ने कहा कि गहलोत शासनकाल में आर्थिक अराजकता का माहौल बनाया गया. नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम और नगर विकास प्राधिकरण जैसी संस्थाओं के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया. स्थिति यह कर दी कि इन संस्थाओं पर करोड़ों रुपए का कर्ज भार चढ़ा दिया गया.

पढ़ें:यूडीएच मंत्री ने दिए संकेत: जयपुर, जोधपुर, कोटा में फिर होगा एक निगम, सभी निकायों में वार्डों का होगा दोबारा परिसीमन - UDH Minister on Delimitation

उन्होंने कहा कि अब हम इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करवाएंगे. साथ ही पट्टों के मामले में ऐसी नीति बनाएंगे, जिससे आमजन को त्वरित गति से और निर्धारित शुल्क से ही पट्टे जारी किए जा सके. खींवसर उपचुनाव के सवाल पर झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पार्टी खींवसर के साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details