उदयपुर :शहर के नगर निगम के सुखाड़िया सभागार में बुधवार को मृतक देवराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और सर्व समाज के लोग भी पहुंचे. मृतक के माता-पिता बेटे की तस्वीर को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान कटारिया ने उन्हें संबल दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
गुलाबचंद कटारिया ने दी श्रद्धांजलि :मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि प्रतिभाशाली बालक का निधन संपूर्ण समाज, उदयपुर शहर एवं संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. धार्मिक प्रवृत्ति का और होनहार विलक्षण प्रतिभा का बालक, जिसकी एक छोटी सी बात पर हत्या कर दी गई. इससे उसका पूरा परिवार तबाह हो गया तो इससे बड़ी घटना हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसका काफी खून बह चुका था. उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा नहीं के बराबर रह गई थी. शरीर के विभिन्न ऑर्गन्स इससे प्रभावित हो चुके थे. इसके बावजूद चिकित्सकों ने अपनी हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचा सके.
कटारिया बोले- जिम्मेदारी किसकी :इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से 20 कदम पर पर्यटन थाना है, वहां से सहायता क्यों नहीं मिली? एंबुलेंस को कॉल किया तो किसने फोन उठाया और उसका जवाब क्यों नहीं आया? थ्री व्हीलर वाहन पर नहीं, स्कूटी पर तीन जनों को बिठाकर किसने छात्र को अस्पताल रवाना किया? स्कूल प्रशासन से साथ में कोई क्यों नहीं गया? यह जिम्मेदारी किसकी थी, इसका पता लगाना होगा.