राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किया धूणी दर्शन, बोले- पहले दिन ही ऐसा हो जाता तो इतना बड़ा विवाद नहीं होता, लक्ष्यराज सिंह ने कही ये बात - DHUNI DARSHAN AFTER 40 YEARS

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को आखिरकार धूणी दर्शन कर लिया. उन्होंने कहा कि पहले दिन यह हो जाता तो सबको इतनी तकलीफ नहीं होती.

Dhuni Darshan After 40 Years
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किया धूणी दर्शन (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 9:36 PM IST

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: सिटी पैलेस में धूणी दर्शन को लेकर मेवाड़ राजपरिवार के झगड़े में 48 घंटे बाद राहत भरी खबर सामने आई. बुधवार शाम को विश्वराज सिंह और उनके चार अन्य सहयोगियों को पुलिस निगरानी के बीच धूणी के दर्शन करवाए गए. पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि 'मैं सरकार और प्रशासन का शुक्रिया करना चाहता हूं, हर एक व्यक्ति से लेकर सरकार के लोगों को कहना चाहता हूं कि उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा'.

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों से वार्ता कर धूणी दर्शन करवाए गए. पिछले 2-3 दिन से लगातार जिला प्रशासन की ओर से 8 से 10 बैठकें की गई थी, जिसमें दोनों ही पक्षों से बात की गई, लेकिन धूणी के दर्शन को लेकर कुछ पॉइंट ऐसे थे, जिन पर विवाद चल रहा था और ये बात भी तुरंत मुख्यमंत्री और सरकार के बड़े अफसरों तक पहुंचाई गई. इस पर मुख्यमंत्री ने 2 उच्च अधिकारियों एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को उदयपुर भेजा. उनके हस्तक्षेप के बाद वार्ता की गई. जिन-जिन बिंदुओं पर विवाद की स्थिति पैदा हो रही थी, उनपर फिर से मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन लिया गया और उनका मैसेज दोनों पक्षों तक पहुंचाया गया. इसके बाद बुधवार शाम को 5 लोगों के दर्शन पर सहमति बनी. इसके बाद कुछ और बिंदु थे कि किस गेट से जाएंगे? किस गाड़ी में बैठकर जाएंगे? इन बिंदुओं पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई और दर्शन कर लिए.

पढ़ें :मेवाड़ रॉयल परिवार विवाद : विश्वराज सिंह मेवाड़ बोले- धूणी दर्शन रोकना गलत, इतना विवाद होना नहीं चाहिए था

धूणी दर्शन के बाद विश्वराज सिंह का बयान : उदयपुर सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने के बाद समोर बाग पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक साधारण दर्शन की बात थी. पहले दिन ही ऐसा हो जाता तो इतनी बड़ी बात नहीं होती. सबको इतनी बड़ी तकलीफ नहीं होती, लेकिन फिर भी दो दिन बाद इन परिस्थितियों में दर्शन हुए, इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि दर्शन को लेकर लगातार बातचीत चलती रही, लेकिन लास्ट में रास्ता निकल गया. अब दर्शन हो गए, वही महत्वपूर्ण बात है. विश्वराज सिंह ने कहा कि धूणी दर्शन के दौरान ना तो उनके चाचा और ना अन्य व्यक्तियों से उनकी मुलाकात हुई. पिछले दो दिनों से हम पूछ रहे हैं कि अरविंद सिंह मेवाड़ कहां पर हैं.

सुबह किए थे एकलिंग जी के दर्शन, देर शाम धूणी दर्शन : पिछले तीन दिनों से धूणी दर्शन को लेकर विवाद देखने को मिल रहा था. पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई सड़कों पर नजर आई. इस दौरान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

पढ़ें :मेवाड़ रॉयल फैमिली का विवाद : विश्वराज सिंह नहीं कर पाए धूणी दर्शन, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

राजतिलक के बाद हुआ था विवाद : बता दें कि पूर्व सांसद पूर्व मेवाड़ राज परिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ को चित्तौड़गढ़ की फतेह प्रकाश महल में शाही विधि-विधान के साथ राजतिलक किया गया था. इस पूरे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके बाद विश्वराज सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्धक उदयपुर सिटी पैलेस स्थित धूणी दर्शन के लिए पहुंचे. हालांकि, इससे पहले ही विश्वराज सिंह मेवाड़ के काका अरविंद सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस के दरवाजे बंद करवा दिए थे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी की घटना तक हो गई.

पढ़ें :'धूणी' को लेकर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्यों में गहराया विवाद, जानिए उसका क्या है इतिहास

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कही ये बातः पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि 'मैं सरकार और प्रशासन का शुक्रिया करना चाहता हूं, हर एक व्यक्ति से लेकर सरकार के लोगों को कहना चाहता हूं कि उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा'. गुंडागर्दी का माहौल नहीं बनने दिया. एक व्यक्ति विशेष के घमंड और गुरूर की वजह से जनता परेशान हो रही थी. अब पूरा शहर दोबारा शांतिपूर्ण माहौल में वापसी कर रहा है. लक्ष्यराज ने कहा पूरे मामले में अहम भूमिका रही इज्जत की, अहम भूमिका रही कदर की. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोगों ने बड़े ही संयम से काम किया. एक बात सभी को समझनी पड़ेगी कि बेवजह हिंसा के प्रशंसक हम भी नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details