उदयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. इसी क्रम में उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है. उदयपुर के गोवर्धन थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ये अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का जखीरा :थानाधिकारी निश्चिय प्रसाद ने बताया कि नेशनल हाईवे पर काया पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है. इसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रक को रुकवा कर उसमें तलाशी ली गई तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें मिली हैं. इसके बाद पूरी ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक से अंग्रेजी शराब के 232 कर्टन जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहम मुकदमा दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू की है.