राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, गुजरात ले जाया जा रहा था जखीरा - Udaipur Police Action - UDAIPUR POLICE ACTION

Illegal Liquor in Udaipur, उदयपुर पुलिस ने कंटेनर ट्रक से 30 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Illegal Liquor in Udaipur
Illegal Liquor in Udaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 7:50 PM IST

उदयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. इसी क्रम में उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है. उदयपुर के गोवर्धन थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ये अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का जखीरा :थानाधिकारी निश्चिय प्रसाद ने बताया कि नेशनल हाईवे पर काया पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है. इसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रक को रुकवा कर उसमें तलाशी ली गई तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें मिली हैं. इसके बाद पूरी ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक से अंग्रेजी शराब के 232 कर्टन जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहम मुकदमा दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू की है.

इसे भी पढ़ें. शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 20 लाख की 40 हजार लीटर वाश किया नष्ट

थानाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब से भरा ट्रक प्रतापनगर से बलीचा होते हुए गुजरात की तरफ जा रहा है. इसके बाद काया गांव में पुलिस के पास नाकाबंदी शुरू कर दी. ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोड़ भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details