राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले संचालक को दबोचा - Action Against Drugs

Big action by Udaipur Police, उदयपुर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार संचालित कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार चालक से ड्रग्स जब्त की थी, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ACTION AGAINST DRUGS
सुखेर थाना पुलिस की कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 11:11 AM IST

उदयपुर.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और अवैध धन की निकासी के विरुद्ध प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच बुधवार को जिले की सुखेर थाना पुलिस की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे एक आरोपी संचालक को गिरफ्तार किया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश चंद्र खटीक के सुपरविजन में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसएचओ सुखेर हिमांशु सिंह की टीम ने बीते 10 अप्रैल को नेशनल हाईवे अम्बेरी पर नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार आरोपी को गिरफ्तार 50 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की थी. आरोपी धुडाराम उर्फ धवल जाट गुड़ामालानी जिले के भेडाणा का निवासी है. गोयल ने बताया कि आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व तस्करी के संबंध में पूछताछ की गई तो परतें उधड़ती गई.

इसे भी पढ़ें-बाड़मेर पुलिस ने 20 आरोपियों को दबोचा, भारी मात्रा में मादक पदार्थ, शराब और वाहन जब्त - Barmer Police Action

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद मंगलवार को सुकेर थाना पुलिस ने एमडी ड्रग खरीदने वाले 26 वर्षीय आरोपी मनीष सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है. आरोपी सवीना स्थित अंबा माता घाटी में नया उजाला नशा मुक्ति केंद्र चलाता है, जिसकी आड़ में नशे को परोसने का काम करता है. वह मूलत: पाली के गुड़ाएंदला थाना क्षेत्र का निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details