राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मरीजों के सामने झगड़ने लगे CMHO और डॉक्टर, एक दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला - कुराबर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर

उदयपुर के कुराबर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे CMHO की ड्यूटी डॉक्टर से बहस हो गई. इस दौरान दोनों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

Udaipur CMHO argued with doctor
उदयपुर CMHO की डॉक्टर से हुई बहस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 8:53 AM IST

उदयपुर CMHO की डॉक्टर से हुई बहस

उदयपुर.जिले की कुराबर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे CMHO की ड्यूटी डॉक्टर से बहस हो गई. ये देख अस्पताल में आए मरीज सकते में आ गए. दोनों एक-दूसरे पर भड़क गए और बात हाथापाई तक आ पहुंची. इसके 2 वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसमें दोनों ही एक दूसरे को थप्पड़ जड़ने की बात कह रहे हैं.

मामला सोमवार उदयपुर के कुराबड़ कम्युनिटी हैल्थ सेंटर का है. यह वाकया सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया और सीएचसी के डॉ. मुकेश अटल के बीच हुआ. कुर्सी को लेकर झड़प शुरू हुई जो मरीजों के बीच विभाग का मजाक का विषय बन गया. दोनो का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमएचओ थप्पड़ झड़ने की बात कह रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल : इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बामणिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक चिकित्सक को चार थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं. बम्बोरा चिकित्सालय पर कार्यरत चिकित्सक का कहना है कि सीएमएचओ डॉ. बामणिया ने उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की.

वहीं डॉ. बामणिया का कहना है कि वे औचक निरीक्षण के लिए गए थे और इस दौरान चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता की. एक वायरल वीडियो में डॉ. बामणिया वहां पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अटल को थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं तो डॉ. अटल भी इसका रिएक्शन देते हुए थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं. दूसरे वीडियो में सीएमएचओ डॉ. बामणिया चिकित्सक कक्ष में कुर्सी पर बैठे है और डॉ. अटल चिकित्सालय में बाहर बैंच पर मरीजों को देखते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-डीग में हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

"कुछ दिनों पहले क्षेत्र में पैंथर ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया था, जिनका उपचार एमबी चिकित्सालय में करवाया गया था. मैं उन दो मरीजों के टांकें को चैक कर रहा था, इस दौरान सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामणिया औचक निरीक्षण पर आए. सीएमएचओ आते ही चिल्लाने लगे. डॉ.बामणिया ने मरीजों के साथ मुझको भी बाहर निकाल दिया. मैने जब डॉ. बामणिया को कहा कि हम लोक सेवक है और जन सेवा का काम कर रहे हैं तो डॉ. बामणिया ने धमकाया कि तू मुझे सिखाएगा और चार थप्पड़ मारने की बात कही. इस पर मैंने भी रिटर्न थप्पड़ मारने के लिए कहा. इसके बाद मैं बाहर निकल गया और बाहर ही पेशेंट को देखने लगा." - डॉ. मुकेश अटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details