राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वयं को FIDE से मिली रैंकिंग, राजस्थान के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बने - Chess Player Swayam - CHESS PLAYER SWAYAM

FIDE Rated Chess Player, उदयपुर के स्वयं व्यास को महज 6 साल 2 माह की उम्र में फिडे से रैंकिंग मिली है. इसके साथ ही स्वयं राजस्थान के सबसे छोटे शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं.

उदयपुर के स्वयं
उदयपुर के स्वयं (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 9:59 PM IST

उदयपुर : 6 वर्षीय स्वयं व्यास ने हाल ही में भीलवाड़ा में शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय संस्थान फिडे (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) के अनुमोदन से आयोजित शतरंज स्पर्धा में दिग्गजों को मात देते हुए फिडे रेटिंग हासिल की है. इसके साथ ही महज 6 वर्ष 2 माह की आयु में फिडे रेटिंग पाने वाले स्वयं राजस्थान के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

स्वयं को 1469वीं रैंकिंग मिली :स्वयं के पिता स्वप्निल व्यास ने बताया कि फिडे के नियमानुसार शतरंज खिलाड़ियों की दो केटेगरी होती है, रेटेड और अनरेटेड. खिलाड़ी को फिडे की रेटिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए कम से कम तीन खिलाड़ियों को हराना या मैच ड्रॉ कराना अनिवार्य होता है. 24 से 29 जुलाई 2024 तक भीलवाड़ा में फिडे के अनुमोदन पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वयं ने दिग्गजों को मात देते हुए अपनी रेटिंग खुलवाई. फिडे ने स्वयं को 1476वीं रैंकिंग प्रदान की है.

इसे भी पढ़ें.शतरंज की इस नन्ही 'चैंपियन' ने दी बड़े-बड़ों को मात, 5 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

मां ने बेटे के लिए नौकरी छोड़ी : व्यास ने बताया कि स्वयं 3 वर्ष की आयु से शतरंज खेल रहा है और पिछले 6 माह से भीलवाड़ा में गिरिराज सिंह राणावत के निर्देशन में शतरंज का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. बता दें कि स्वप्निल भीलवाड़ा में बीमा कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी मेघा व्यास गृहिणी हैं. पूर्व में मेघा निजी महाविद्यालय में व्याख्याता थी, लेकिन बेटे की शतरंज में रुचि को देखते हुए जॉब छोड़ दी, ताकि पूरा समय बेटे को आगे बढ़ाने में दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details