दौसा: जिले में एक सरकारी बैंक की 13 शाखाओं ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए का लोन मुहैया करवाया, ताकि महिलाएं खुद का रोजगार स्थापित कर सकें. वहीं, लोन पाकर महिलाओं के चेहरे खिले हुए नजर आए.
इस दौरान जयपुर जोन के अंचल प्रमुख राजेश कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को शुक्रवार को दौसा और झुंझनू में करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक राशि का ऋण वितरण किया गया. इसमें दौसा जिले में महिलाओं को 3 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया.
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa) पढ़ें : स्वयं सहायता समूह की महिला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने साझा किए अपने अनुभव
राजीविका देती है ट्रेनिंग: उन्होंने बताया कि जो महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय करना चाहती हैं. उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजीविका ट्रेनिंग देती है. राजीविका द्वारा हमें उन महिलाओं के नाम दिए जाते है. जिन्हें कई प्रकार के व्यवसाय की ट्रेनिंग दी गई है. ऐसे में दौसा जिले की 13 शाखाओं की 105 महिलाओं को 3 करोड़ से अधिक का ऋण दिया गया है.
लोन मिलने से व्यवसाय को बढ़ाएंगे आगे : अगरबत्ती के व्यवसाय से जुड़ी राजूवास निवासी महिला मोहिनी मीना ने बताया कि राजीविका में हमें अगरबत्ती से जुड़े व्यवसाय की ट्रेनिंग दी गई थी, लेकिन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की कमी थी, लेकिन अब बिना किसी सामान के गिरवी रखे 6 लाख का लोन मिला है. इससे अगरबत्ती के व्यवसाय को आगे में बढ़ाने में मदद मिलेगी.
लोग से मिलेगी व्यवसाय में मदद: इसी प्रकार आचार बनाने के व्यवसाय से जुड़ी महिला दया शर्मा ने बताया कि बैंक ऋण मिलने से कई महिलाएं आचार बनाकर कई जगह भेज रही है. जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है.यदि आगे भी इसी प्रकार बैंक और समूह का सहयोग मिलता रहेगा, तो हम हमारे व्यवसाय को और भी आगे बढ़ाते रहेंगे.