बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मेंसरस्वती पूजाके दौरान बुर्का पहनकर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक भोजपुरी गाने की धुन पर बुर्का पहनकर डांस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों को हिरासत में लिया गया है.
सरस्वती पूजा के दौरान किया 'बुर्का डांस': मामला जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के धोबी टोला के वार्ड नंबर 20 का है. जहां सरस्वती पूजा के अवसर पर रात में दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सरस्वती पूजा पंडाल में कुछ युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया है.
सरस्वती पूजा के दौरान बुर्का डांस (ETV Bharat) हिरासत में दोनों आरोपी युवक:डीएसपी मुख्यालय रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों और सरस्वती पूजा के लाइसेंस धारक से पूछताछ करने पर पता चला कि बीती रात सरस्वती पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान गाने की धुन पर दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में दोनों आरोपी युवक (ETV Bharat) "सरस्वती पूजा के पंडाल में दो लड़कों द्वारा बुर्का पहनकर डांस किया गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़को को डिटेन किया है और उनको बाउंड डाउन कराया है. उनसे अग्रतर पूछताछ की जा रही है."- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी मुख्यालय, बेगूसराय
ये भी पढ़ें:सरस्वती पूजा के दौरान बार बालाओ का डांस, तेजी से हुआ VIDEO वायरल