राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधी रात को बाइक से जा रहे थे दो युवक, अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, दोनों की मौत - raod accident in sirohi - RAOD ACCIDENT IN SIROHI

सिरोही जिले के रेवदर हाइवे के पास बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ. यहां दो युवक बाइक से रात को कहीं जा रहे थे. इस दौरान देर रात करीब एक बजे एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मारी दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

RAOD ACCIDENT IN SIROHI
आधी रात को बाइक से जा रहे थे दो युवक (photo etv bharat sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 4:14 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के बहादुरपुरा गांव के पास बुधवार देर रात हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. बाद में हादसे की सूचना परिजनों को दी.

सदर थाने के एसआई गोकुलराम ने बताया कि बुधवार रात करीब 1 बजे रेवदर की ओर से बाइक सवार युवक आ रहे थे. तभी बहादुरपुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक मौके पर गिर गए. सिर में चोट लगने और खून ज्यादा बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: कार-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी भिजवाया. मृतकों के परिजनों को सूचना दी. हादसे में गिरवर निवासी लल्लूराम (26) पुत्र विरमाराम गरासिया व महिखेड़ा निवासी ललित (24) पुत्र भटाराम गरासिया की मौत हो गई. दोनों का शव मोर्चरी में रखा गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करवाया जाएगा. एसआई ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों लहूलुहान हालत में मिले. पुलिस ने दोनों को राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा जाएगा. पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद परिजनों और गांव में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details