पाकुड़: रविवार शाम को जिला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. महेशपुर थाना क्षेत्र के चमरखी गांव के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की जांच में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड के कागजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अरुण सरकार और भटांडा गांव निवासी 24 वर्षीय कमल सरकार शहरग्राम गांव से मजदूरी कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चमरखी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सामने से धक्का मार दिया. इस टक्कर के कारण बाइक के साथ वो दोनों सड़क पर गिर गये और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. इधर आसपास के ग्रामीणों ने मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने मौके से दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है.