औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. ताजा मामला जीटी रोड का है. मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज शमशान घाट के पास जीटी रोड पर बने पुलिया में अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई, घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतकों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी अरविंद चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार और पुकार चंद्रवंशी के 18 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई.
पुलिया से नीचे गिरी बाइक: थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि निर्माणाधीन लेन में कोई भी सूचना पट्ट नहीं लगा था, जिस कारण बाइक सवार सामने बने पुलिया को देख नहीं पाए और नीचे गिर गए. ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक किसी अन्य गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान घटना का शिकार हो गए.
"दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. युवकों की पुलिया से नीचे गिरने पर मौत हुई है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष