सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित महिखेड़ा चनार बोर्ड पर सोमवार देर शाम को दो बाइको में आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतको के शवों की शिनाख़्ती के प्रयास कर रही है.
गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया सोमवार देर शाम करीब 8 बजे महिखेड़ा चनार बोर्ड क़े पास दो बाइको में आमने सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई. घटना क़े बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में दोनों बाइको पर सवार दो युवकों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है.