जमुईः बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनवेरिया गांव में ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नागौ पासवान के 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वह अपने घर के पास मोबाइल देख रहा था, तभी वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए लक्ष्मीपुर अस्पताल लाया गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
गर्भवती थी पत्नीः परिजनों ने बताया कि राजू पासवान की साल भर पहले शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती है. मृतक के चाचा ने बताया कि दो-तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो ही रही है. शनिवार शाम में फिर बारिश शुरू हो गई. भतीजा मकान के दीवाल की ओट में छज्जे के नीचे खड़ा था. थोड़ी दूरी पर हम खुट्टा गड़ रहे थे. देखे अचानक खड़ा-खड़ा गिर गया. लोग दौड़कर आए. उठाकर चौकी पर लियाया फिर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन मौत हो चुकी थी.
सिकंदरा में किसान की मौतः एक अन्य घटना में सिकंदरा थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान चारण गांव निवासी देवी यादव का 38 वर्षीय पुत्र कारू यादव के रूप में की गई. बताया जाता है कि कारू शनिवार की शाम खेत की ओर जा रहा था. जैसे ही वह घर से आगे बढ़ा तभी अचानक वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से कारू यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
बारिश हो तो बरतें ये सावधानी: जब मौसम खराब हो और बिजली कड़क रही हो, तो घर के अंदर रहें. घर, स्कूल या किसी पक्के भवन के अंदर शरण लें. पेड़ों के नीचे, खुले मैदानों में या ऊंची जगहों पर न रहें. बिजली गिरने के दौरान धातु की वस्तुओं से दूर रहें, जैसे छतरी, साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, या अन्य धातु के उपकरण. यदि आप खुले में हैं और आश्रय नहीं है, तो पैरों को एक साथ रखकर बैठ जाएं. जमीन के संपर्क को जितना हो सके कम करें. इन सलाहों को अपनाकर आप आकाशीय बिजली के खतरों से बच सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दूसरी गंभीर, स्कूल से लौट रही थी दोनों - Death due to lightning in Motihari