बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुम्हारे बेटे की हत्याकर फेंक दिया, दूसरा पैदा कर लेना', निर्दयी पिता ने 2 साल के मासूम को मार डाला - MURDER IN Patna - MURDER IN PATNA

Patna Child Murder: एक पिता इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? बिहार के पटना की एक घटना के बाद से यही सवाल उठ रहा है. दरअसल, दो साल के मासूम का शव बरामद होने के बाद बच्चे की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देने के बाद उसके पति ने कहा था कि तुम्हारे बेटे की हत्या कर फेंक दिया है. इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां के बयान पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में बच्चे की हत्या
पटना में बच्चे की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 2:25 PM IST

मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव (ETV Bharat)

पटनाःपिता के लिए उसका बच्चा कलेजे का टुकड़ा होता है लेकिन वही पिता जब अपने बच्चे की हत्या कर दे तो कई सवाल उठने लगते हैं. बिहार के पटना में एक पिता ने अपने ही दो साल के बेटे की हत्या करने के बाद शव को घर से दूर फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही बच्चे की मां के बयान पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता ने की मासूम बेटे की हत्या :बच्चे की मां नाजिया खातून ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि किस तरह से उसके पति ने 2 साल के मासूम बेटे जीशान की हत्या की. नाजिया खातून मसौढी थाना क्षेत्र के रहमतगंज मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहती है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. हर तरफ एक ही चर्चा है कि एक पिता अपने दो साल के बेटे की हत्या कैसे कर सकता है?.

अस्पताल से बच्चे को गायब किया : नाजिया खातून ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका घर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखरा गांव में है. उसका पति मोहम्मद गुलजार घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है. तीन दिन पहले वह अपने पति के साथ अपने बेटे को डॉक्टर से दिखाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी थी. इसी दौरान अस्पताल से ही उसका पति अपने बेटे को लेकर कहीं चला गया. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला.

बुधवार की सुबह मिला शव : महिला के अनुसार मंगलवार की रात उसका पति घर आया. उसने कहा कि तुम्हारे बेटे की मैंने हत्या कर दी. दूसरा बच्चा पैदा कर लेना. इसके बाद महिला अपने बच्चे की तलाश करने लगी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला और ना ही आरोपी पिता कुछ बता रहा था. अगले दिन बुधवार की सुबह किसी ने बताया कि बच्चे का शव डाक बंगला परिसर के भूखंड से बरामद किया गया. जैसे ही नाजिया को यह पता चला, वो वहां पहुंची और उसने देखा कि वो उसका जीशान है. फिर क्या था वो अपने बेटे से लिपटकर रोने लगी, वहां चीख-पुकार मच गई.

"तीन दिन पहले अस्पताल में इलाज करने के लिए अपने बच्चे को ले गई थे. वहीं से मेरा बच्चा जीशान गायब हो गया था. मेरा पति भी गायब था. जब वो वापस लौटा तो उसने बताया कि उसने जीशान को मार कर फेंक दिया है. सुबह उसका शव बरामद हुआ है."- नाजिया खातून, बच्चे की मां

आरोपी पिता गिरफ्तार, PM रिपोर्ट का इंतजार :इस बीच, पटना में हत्या की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में अपने पति पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मसौढ़ी एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसल की टीम को बुलाया गया है.

"एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृत बच्चे की मां ने अपने ही पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."- नव वैभव, एसडीपीओ मसौढ़ी

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jun 26, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details