बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गया की दो महिला सफाई मित्रों को मिला आमंत्रण, नगर आयुक्त ने सौंपा ट्रेन का टिकट - women Safai Mitras of Gaya

Republic Day 2024: केंद्र सरकार ने गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. नगर आयुक्त ने दोनों को रेल टिकट सौंपा है.

गया की महिला सफाई मित्र को आमंत्रण
गया की महिला सफाई मित्र को आमंत्रण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 8:09 AM IST

गया:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया की महिला सफाई मित्र को आमंत्रणमिला है. दोनों महिला सफाई मित्र गया शहर की रहने वाली हैं. जिन महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार की ओर से विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है, उसमें रूपा देवी और आशा देवी शामिल हैं. आमंत्रण मिलने से दोनों उत्साहित हैं.

महिला सफाई मित्रों को केंद्र ने किया आमंत्रित:गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है. केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों महिला सफाई मित्रों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दोनों महिला सफाई मित्र गया नगर निगम अंतर्गत तेल बीघा मोहल्ले की रहने वाली हैं. तेल बीघा अनुसूचित जाति मोहल्ले की रहने वाली महिला सफाई मित्र रूपा देवी और आशा देवी को केंद्र सरकार द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

नगर आयुक्त ने दिया नई दिल्ली जाने का रेल टिकट:नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा के द्वारा आमंत्रित दोनों महिला सफाई मित्रों को दिल्ली जाने के लिए तेजस राजधानी का रेल टिकट दिया गया है. दोनों महिला सफाई मित्र रेल टिकट मिलने के बाद अब दिल्ली के लिए आगामी दिन में रवाना होंगे.

विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली राजपथ का आमंत्रण:वहीं, दोनों महिला सफाई मित्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली राजपथ का आमंत्रण प्राप्त होने पर काफी खुश हैं. नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा दोनों महिला सफाई मित्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई. उसके साथ-साथ नई दिल्ली राजपथ जाने की बधाई दी गई. इसके साथ ही उनके आश्रित अमित राम एवं कृष्ण कुमार भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

तेजस राजधानी ट्रेन से दिल्ली जाएंगी दोनों:गया नगर निगम के द्वारा सभी लोगों को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अवस्थित पेनेशिया होटल में छोड़ा जाएगा. पटना से तेजस राजधानी ट्रेन से वे दोनों दिल्ली जाएंगी. नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा दोनों महिला सफाई मित्रों को रेल टिकट दिए जाने के मौके पर नोडल पदाधिकारी सफाई शैलेंद्र कुमार एवं नगर प्रबंधक आसिफ सिराज आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी ज्योत्स्ना, मछली उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सरकार ने सराहा

मुंगेर की प्रांजलि राज को दिल्ली में मिलेगा वीरगाथा अवार्ड का सम्मान, गणतंत्र दिवस परेड समारोह में होंगी शामिल

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी मुजफ्फरपुर की औराई प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती, मिला निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details