बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दो महिलाओं की हत्या : 20 लाख दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद में हत्या कर गंगा में बहाया शव - Murder in Nalanda - MURDER IN NALANDA

Two women murdered नालंदा में महिलाओं के साथ अत्याचार की दो भयानक घटनाएं सामने आई हैं. एक मामले में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे मामले में घरेलू विवाद के चलते एक महिला की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहा दिया गया. दोनों ही घटनाएं महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त क्रूरता और अत्याचार को उजागर करती हैं. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा में हत्या
नालंदा में हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 8:24 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में महिलाओं पर अत्याचार के दो जघन्य मामले सामने आए हैं. पहले मामले में, एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मार दिया गया. इस महिला की शादी एक साल पहले हुई थी. शादी के चार माह बाद ही 20 लाख रुपये की मांग की जाने लगी थी. दूसरे मामले में, घरेलू विवाद के चलते एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को गंगा नदी में बहा दिया गया. इस महिला की शादी दस साल पहले हुई थी और विवाद के चलते पति ने उसकी हत्या कर दी.

दहेज के लिए हत्याः एकंगरसराय थाना क्षेत्र धुर गांव में आदर्श कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुधा देवी की हत्या कर दी गयी. एक साल पहले शादी हुई थी. गया ज़िले के भुक्का गांव निवासी शिव कुमार साव ने बताया कि एक साल पहले बहन की शादी एकंगरसराय के धुर गांव निवासी आदर्श कुमार से हुई थी. शादी के 4 महीने तक सब कुछ ठीक चला. उसके बाद 20 लाख रुपए दहेज की मांग की जाने लगी. बहन को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित भी कर रहे थे. इसी बात को लेकर रात में भी विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी गई.

क्या कहते हैं ससुराल वालेः मृतका के ससुर मिथलेश साव ने बताया कि उनका पुत्र मटन लेकर घर आया था. इस कारण पूरा परिवार छत पर खाना बनाकर साथ खाया. खाने के बाद सभी लोग नीचे आ गए मगर भीषण गर्मी के करण वह 3 माह की बेटी को लेकर छत पर ही आराम करने लगी. काफी देर से बच्ची की रोने की आवाज सुन परिवार वाले कमरे में गए तो देखा कि महिला के ऊपर पंखा गिरा है, आनन फानन में ससुराल वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी मायके वालों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

हत्या के बाद शव को गंगा में बहायाः नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान मई गांव निवासी सतीश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रूपा कुमारी के तौर पर की गई है. मृतका नगरनौसा थाना क्षेत्र वल्धा सरैयापर गांव के निवासी अजीत कुमार के पुत्री है. घटना के संबंध में मृतका के पिता अजीत कुमार ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. दामाद ने 13 जून की शाम फोनकर बताया कि रूपा घर से गहना लेकर भाग गई है.

पति ने हत्या की बात स्वीकार कीः परिजन खोजबीन शुरू की तो कुछ आता पता नहीं चला. जिसके बाद मायके वालों ने शक के आधार पर मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगा रहुई थाना में मामला दर्ज कराया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पति ने हत्या कर शव को गंगा में बहाने की बात कही. जिसके बाद पुलिस NDRF की मदद से बताए गए स्थल पर महिला की तलाश शुरू की. घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में खौफनाक वारदात! 2 महीने पहले हुई थी शादी, टुकड़ों में पत्नी को काटकर फेंका, शव को गलाने के लिए नमक छिड़का - Murder in Nalanda

इसे भी पढ़ें-'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details