बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेनिंग के दौरान हुआ मिस फायरिंग, बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही को लगी गोली - MUZAFFARPUR FIRING

मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग के दौरान दो महिला सिपाही को गोली लगी है. गोली पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गई.

ट्रेंगिंग के दौरान महिला सिपाही को लगी गोली
ट्रेंगिंग के दौरान महिला सिपाही को लगी गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 6:42 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर के झपहा फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरानमिस फायरिंग की घटना में दो महिला सिपाही घायल हो गईं. दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. घटना में घायल हुई दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले की निवासी हैं और वे ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आई थीं.

मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाही को लगी गोली: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा सीआरपीएफ फायरिंग रेंज में बुधवार को दोपहर में ट्रेनिंग के दौरान दो महिला सिपाही को पैर में गोली लग गई है. गोली लगने की वजह मिस फायर बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल हुई दोनों महिला सिपाही को इलाज हेतु SKMCH में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

महिला सिपाही को लगी गोली (ETV Bharat)

घायल सिपाही गोपालगंज की:मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDPO टाउन टू विनीता सिन्हा ने घटना की जानकारी ली. घायल दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले की बताई गई है. जो ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आयी थी. इस दौरान मिस फायर होने से दोनों महिला सिपाही घायल हो गई है.

"घायल दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिला पुलिस से है. आज फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान मिस फायर होने से दोनों घायल हो गई है. फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी. जो भी मामले सामने आएंगे उसके अनुसार कानून कार्रवाई की जाएगी."- विनीता सिन्हा, नगर SDPO 2

पहले बीएमपी 6 के ट्रेनिंग सेंटर में होता था अभ्यास: बता दें कि मुज़फ्फरपुर जिले के मालीघाट में बीएमपी 6 के ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग का अभ्यास होता रहा है. लेकिन वहां फायरिंग अभ्यास के दौरान स्थानीय लोगों को गोली लगने के बाद फायरिंग अभ्यास बंद कर दिया गया. जिसके बाद झपहा स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग अभ्यास चलता है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details