सवाई माधोपुर. पुराने शहर में देर शाम को दो अलग-अलग जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति और एक 2 साल के बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई. पुराने शहर के मुख्य बाजार छीतर चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. शव की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद शहर चौकी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. शहर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम को पुराने शहर के छीतर चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-हरियाणा बॉर्डर स्थित खेत में मिले दो अज्ञात शव, नहीं हो पाई पहचान - Dead Bodies at Haryana Border
खेत में मिला बच्चे का शव : वहीं, देर शाम शहर में रामद्वारा के पास एक खेत में अज्ञात दो साल के बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि देर शाम रामद्वारा के आगे एचपी गैस गोदाम के सामने एक खेत में अज्ञात एक दो साल के बच्चे का शव पड़ा मिला. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया है.पुलिस क्षेत्र में मिले दोनों शवों की शिनाख्तगी में जुटी हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों अज्ञात शवों की शिनाख्तगी के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा.