राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के फतेहपुर में कोहरे के कारण दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत, 2 लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN SIKAR

सीकर के फतेहपुर इलाके के जॉन्टी बालाजी के पास कोहरे के कारण दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Road Accident in Sikar
कोहरे के कारण भिड़े दो ट्रक (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 4:57 PM IST

फतेहपुर (सीकर): जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना इलाके के जॉन्टी बालाजी के पास कोहरे के कारण दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया. यहां पर उनका इलाज चल रहा है.

एएसआई धन सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. ट्रकों में सवार घायलों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. घटना के बाद हाईवे जाम हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को हाईवे से दूर करके यातायात को सुचारू करवाया.

पढें: घने कोहरे के कारण चूरू और सीकर में भीषण सड़क हादसे, दो लोगों की मौत

बता दें कि शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है. इससे पहले घना कोहरा छाया रहा. इसके चलते पुलिया के नीचे दोनों ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पंजाब के फतेहगढ़ निवासी जसपाल सिंह, नेतरा चौहटन बाड़मेर निवासी जगदीश पुत्र मघाराम और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीकर रेफर किया गया है. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान चौहटन निवासी गणपत राम के रूप में हुई. एएसआई ने बताया कि एक ट्रक में कोयला भरा था, जबकि दूसरे में लोहे का समान था. घटना के बाद लोगों की भीड़ हो गई. यातायात भी जाम हो गया, जिसे पुलिस ने सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details