उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में वॉटरफॉल में सेल्फी लेते समय 250 फीट गहरी खाई में गिरे दो सैलानी, पुलिस ने बचाई जान - MIRZAPUR News

लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा वाटरफॉल में रविवार की शाम आठ सैलानी घूमने आए थे. इस दौरान सेल्फी लेते समय दो सैलानी खाई में गिर गए. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला.

250 फीट गहरी खाई में गिरे दो सैलानी
250 फीट गहरी खाई में गिरे दो सैलानी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:46 AM IST

250 फीट गहरी खाई में गिरे दो सैलानी (Video credit: ETV Bharat)

मिर्जापुर :जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा वाटरफॉल में उस समय चीख पुकार मच गई जब वहां पर घूम रहे आठ में से दो सैलानी ढाई सौ फीट नीचे गिर गए. दोनों सैलानी चारों तरफ वाटरफॉल के पानी से घिर गए. घायल सैलानियों को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो रहा था. सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने सैलानियों को कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. घायल दोनों सैलानियों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि जनपद आजमगढ़ के रहने वाले 8 सैलानी रविवार को टांडा वाटरफॉल पर आए थे. जिसमें घूमते समय दो सैलानियों का अचानक पैर फिसल जाने के कारण लगभग 250 फीट नीचे खाई में चले गए और चारों तरफ पानी से घिर गए. आजमगढ़ जिले के दीदारगंज पलथी के रहने वाले फैसल व एक अन्य युवक को बाहर निकलने में काफी मुश्किल हो रही थी. सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर दोनों सैलानियों की जान बचाई. साथ में आये सैलानियों ने अपने साथियों को सुरक्षित देख पुलिस को धन्यवाद दिया.

सीओ लालगंज अमर बहादुर ने बताया कि आजमगढ़ से आठ सैलानी वाटरफाॅल पर घूमने आए हुए थे. जिसमें दो सैलानी गिर गए थे. दोनों सैलानियों को समय रहते रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. दोनों सैलानियों को हल्की चोटें आयी हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. साथ ही वाटरफॉल पर आने वाले सैलानियों से अपील की है कि सुरक्षित स्थानों पर ही जाएं, जहां पानी और फिसलन है उस स्थान से बचें.

यह भी पढ़ें : Rewa Road Accident: कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

यह भी पढ़ें : बीच टापू पर गया जन्मदिन मनाने, अचानक ही नदी का पानी स्तर बढ़ने लगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details