मुजफ्फरपुर:एक ही स्कूल के दो स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं में जिला टॉपकरके दिखा दिया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के जिला टॉपर अक्षत और अंकित बने हैं. अक्षत ने दसवीं में 97.2% और अंकित ने बारहवीं में 92.40% अंक लाकर जिला टॉपर बने हैं.
अक्षत और अंकित बने जिला टॉपर:रिजल्ट सामने आने के बाद दोनो के घरों में खुशी का माहौल बन गया. घर के लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे. दोनो को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. मोहल्ले में भी मिठाईयां बांटी गई. 12वीं में 92.4 प्रतिशत नंबर लाने वाले ने अंकित ने बताया कि ''अब स्पेस साइंटिस्ट बनना है.'' वहीं, 10वीं में 97.2 प्रतिशत नंबर लाने वाले अक्षत ने बताया कि, ''आगे आईआईटी कर कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहता हूं. मेरे पिता एक कंपनी में काम करते हैं.''
दोनों का है साधारण परिवार:अक्षत प्रकाश शहर के खादी भंडार निवासी जगेंद्र चौधरी के पुत्र है. अक्षत की मां तूलिका चौधरी शिक्षिका है. बेटे के टॉप करने पर वे काफी खुश हैं. अक्षत ने बताया की उन्होंने प्रेशर नहीं लिया था. घर परिवार में पढ़ाई का अच्छा माहौल था और सबने सपोर्ट किया. वहीं, अंकित कुमार ने बताया की उनके पिता वीरेंद्र कुमार व्यवसाय करते है. मां रंजू देवी गृहणी है. मेरी दो बहनें हैं. दोनों बीपीएससी की तैयारी करती हैं. उनके स्कूल के डायरेक्टर ने भी काफी सपोर्ट किया. वे हमेशा फीडबैक लेते रहते थे.